trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02687134
Home >>कानपुर

Kanpur News: कौन हैं कानपुर की नई एसीपी आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा,‌ 50 लाख की विदेशी नौकरी छोड़ पहनी खाकी, पति भी IPS

IPS Anjali Vishwakarma Success Story: आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा कानपुर की नई एसीपी बन गई हैं. उनकी कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जानें सफलता की पूरी कहानी...

Advertisement
Kanpur News
Kanpur News
Pooja Singh|Updated: Mar 20, 2025, 10:32 AM IST
Share

IPS Anjali Vishwakarma Success Story: आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा को नई जिम्मेदारी मिली है. उन्हें कानपुर की नई एसीपी बनाया गया है. उनकी कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उन्होंने विदेश में जॉब, करीब 50 लाख रुपये महीने की सैलरी और सेट लाइफ, फिर जॉब छोड़ देश की सेवा से जुड़ गईं. आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा वो लड़की है, जिन्होंने यूपी पुलिस फोर्स की तेज तर्रार महिला अधिकारियों की लिस्ट में शामिल हैं. इन्होंने महिला क्राइम के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. झांसी में रहते हुए एक लड़की के सफल रेस्क्यू के बाद वह सुर्खियों में आईं.  

कौन हैं आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा?
अब अगर उनकी खूबसूरती की बात करें तो वो किसी हीरोइन से कम नहीं हैं. उनका जन्म 11 जनवरी 1993 को कानपुर में हुआ था लेकिन पढ़ाई उत्तराखंड में हुई. फिर कानपुर आईआईटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की. आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा इंटरमीडिएट में उत्तराखंड स्टेट में टॉपर रहीं, जो बचपन से ही पढ़ाई में काफी इंटेलिजेंट थी. 

कैसे बनीं आईपीएस ऑफिसर?
रिपोर्ट्स की मानें तो अंजलि विश्वकर्मा बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी और क्लास में अव्वल आती थीं. अंजलि ने ऑयल कंपनी में जॉब की, जहां उनका पैकेज 4-5 लाख रुपये महीना था. उन्होंने नार्वे, मलेशिया समेत कई देशों में काम किया और न्यूजीलैंड में जॉब के दौरान उनके मन में ख्याल आया कि वो आईपीएस ऑफिसर बनें, फिर क्या था छोड़ दी 50 लाख रुपये महीने वाली जॉब और पढ़ाई की तैयारी में लग गईं.

सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग
पहली बार 2019 में अंजलि ने यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन दुर्भाग्य से पास न हो सकीं और उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. फिर से 2020 में एग्जाम दिया और 158वीं रैंक हासिल की. वो 2021 बैच की आईपीएस ऑफिसर बनीं. इसके बाद उन्होंने अपनी समझदारी से कई ऐसे केस हल किए जो बेहद खतरनाक थे. अंजलि न सिर्फ पढ़ाई में आगे थी, बल्कि खूबसूरती में भी वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी बहुत सी फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें देख आप भी कहेंगे की वाह क्या नेचुरल ब्यूटी है.

12 साल पुराने दोस्त से शादी की
अंजलि विश्वकर्मा की मानें तो 12वीं करने के बाद उनकी मुलाकात उदित पुष्कर से हुई. दोनों ने IIT कानपुर से बीटेक की पढ़ाई पूरी की. उदित पुष्कर यूपी के सहारनपुर जिले के मूल निवासी हैं. उदित ने ही अंजलि को सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया था. दोनों का यूपीएससी बैच 2021 है और दोनों IPS बने. उदित पुष्कर छत्तीसगढ़ कैडर में हैं. अंजलि और उदित अपने सामाजिक जीवन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: UP 7 IPS Transfer: यूपी में 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल

Read More
{}{}