trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02439671
Home >>कानपुर

औरैया में दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक में घुसी बुलेरो, गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौके पर मौत

Kannauj Accident: यूपी के कन्नौज और औरैया में बड़े सड़क हादसे हुए हैं. कन्नौज में  स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई है और इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं. औरैया में ट्रक में गाड़ी घुस गई और चार की मौत हो गई.

Advertisement
kannauj accident
kannauj accident
Preeti Chauhan|Updated: Sep 21, 2024, 01:07 PM IST
Share

प्रभम श्रीवास्तव/कन्नौज: यूपी में कन्नौज, औरैया समेत आज कई जगह पर हादसे हुए हैं.  आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हुआ है. तेज रफ्तार स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 38 यात्रियों को चोटें आई हैं. बस गोंडा से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी. घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. 6 यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई. बस में  80 यात्री सवार थे. यात्रियों के मुताबिक बस का ड्राइवर शराब के नशे में था. ये हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर के 185 कट पर हुआ. औरैया में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.

औरैया में भी बड़ा हादसा हुआ है. ये हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेव वे पर हुआ है. बुलेरो गाड़ी खड़े हुए ट्रक में घुस गई. बुलेरो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाजे के लिए अस्पताल में भेजा गया है. ये हादसा ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र में हुआ.

लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर, कई को रौंदा
लखनऊ में शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद डाला. कार चालक पारा निवासी आयुष्मान उपाध्याय ने रात 11.15 बजे रूमी गेट के पास एक राहगीर को टक्कर मार दी. इस पर लोगों ने कार का पीछा किया तो कार चालक तेजी से गाड़ी लेकर वहां से भाग निकला. भागते हुए वह ठाकुरगंज घंटाघर के पास पहुंचा.  उस वक्त वहां भारी भीड़ जमा थी. भागने की फिराक में कार चालक ने तीन लोगों अनवार, गुड्डू व फैजान को कुचल दिया. घंटाघर के पास हुए इस हादसे के बाद लोगों ने शोर मचाते हुए कार का पीछा किया. तीन लोगों को कुचलने पर भीड़ ने जब कार को दौड़ाया तो भागने की कोशिश में कार चालक ने एक ई रिक्शे में टक्कर मार दी. छोटे इमामबाड़े के पास मुफ्तीगंज जाने वाली सड़क पर लोगों ने कार को घेर लिया.  हादसे से नाराज लोगों ने पहले तो कार चालक को जमकर पीटा. इसके बाद लोगों ने ईंट-पत्थर से कार को तोड़ डाला. 

हादसे की सूचना पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने बेकाबू भीड़ को देखते ही लाठी फटकारते हुए लोगों को वहां से हटाया और कार चालक पारा निवासी आयुष्मान उपाध्याय को भीड़ से बचाकर थाने ले गई. कार की चपेट में आने से घायल तीनों लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. कार चालक ने शराब पी रखी थी.  मारपीट के दौरान कार चालक को भी चोट लगी है. 

UP Weather Forecast: यूपी में विदाई की ओर मानसून, जानिए प्रदेश में आज कहां छाएंगे बादल और कहां होगी बारिश

Read More
{}{}