trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02364956
Home >>कानपुर

Kannauj News: आशिक मिजाज ड्राइवर का कन्नौज पुलिस ने उतारा भूत, एसपी की हड़क सुनते ही भूल गया फिल्मी डायलॉग

Kannauj News: गाड़ियों के पीछे लिखी ऐसी शायरियां आपने खूब देखी होंगी. लेकिन कन्नौज में एक ड्राइवर को ऐसा करना भारी पड़ गया. यातायात पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान आशिक मिजाज पिकअप चालक मिला.फिर क्या था, यातायात प्रभारी ने ड्राइवर की जमकर क्लास लगाई, 

Advertisement
Kannauj News: आशिक मिजाज ड्राइवर का कन्नौज पुलिस ने उतारा भूत, एसपी की हड़क सुनते ही भूल गया फिल्मी डायलॉग
Shailjakant Mishra|Updated: Aug 02, 2024, 03:29 PM IST
Share

कन्नौज: मालिक की गाडी,ड्राइवर का पसीना,चलती है रोड पर बन कर हसीना...जरा कम पी मेरी रानी, इराक का पानी बहुत महंगा है... गाड़ियों के पीछे लिखी ऐसी शायरियां आपने खूब देखी होंगी. लेकिन कन्नौज में एक ड्राइवर को ऐसा करना भारी पड़ गया. यातायात पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान आशिक मिजाज पिकअप चालक मिला. फिर क्या था, यातायात प्रभारी ने ड्राइवर की जमकर क्लास लगाई, जिसका मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

क्या है पूरा मामला? 
दरअसल कन्नौज जिले में यातायात पुलिस वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर हरदोई तिराहा पर चेकिंग अभियान गुरुवार देर रात चल रहा था. चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप पर फिल्मी डायलॉग और प्यार से जुड़े स्टीकर देख यातायात पुलिस ने वाहन को रोक लिया. प्रभारी आफाक खान के द्वारा चालक से  पूछताछ की गई. जिसमें वह गोल-गोल जवाब देने लगा.

इसी बीच वार्ता का मजेदार वीडियो सामने आया आप भी देखिए यातायात पुलिस और आशिक मिजाज पिकअप चालक के बीच क्या बातचीत हुई. वीडियो में चालक और यातायात प्रभारी के बीच वार्ता ट्रांसक्रिप्ट-

यातायात प्रभारी - ये क्या लिखवाए हो, क्या हो तुम, दीवाने हो, क्या हो

चालक - सर चलाते नहीं, पहली बार लेकर आए

यातायात प्रभारी - पहले थे दीवाने अब लगे कमाने तो यह किसको बताना चाहते हो, पहले दीवाने किसके थे यह क्यों लिखाए, आई लव यह सब मना है गवर्मेंट ने पहले से रोक लगा रखी है

चालक - सॉरी सर गलती हो गई

नहीं  लगा सकते हैं स्टीकर
मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 179 के तहत वाहनों की बॉडी पर स्टीकर लगने पर प्रतिबंध है. इस धारा में आदेशों का उल्लंघन या बाधा और सूचना देने से इनकार के मामले में जुर्माने का प्रावधान है. अगर कोई जानबूझकर इस अधिनियम के तहत ऐसे निर्देश नहीं मानता है या किसी भी व्यक्ति या प्राधिकारी को किसी भी कार्य के निर्वहन में बाधा डालता है, तो जुर्माने से दंडनीय होगा. 

देखें वीडियो - कन्नौज में गाड़ी पर आशिकी स्टीकर लगाना पड़ा महंगा, यातायात पुलिस मे लगा दी क्लास

यह भी पढ़ें - Hardoi Crime News: हरदोई अधिवक्ता मर्डर केस में सपा का पूर्व जिलाध्यक्ष और शूटर्स गिरफ्तार, 28 मुकदमे हैं वीरेंद्र यादव पर

 

 

Read More
{}{}