trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02373695
Home >>कानपुर

Kannauj: बड़ी महंगी पड़ी थूक मसाज! पुलिस ने सैलून को बुलडोजर से किया जमींदोज, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

Kannauj NEWS: कन्नौज जिले में थूक लगाकर मसाज करने वाले सैलनूकर्मी पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रखी उसकी दुकान को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया. 

Advertisement
Kannauj: बड़ी महंगी पड़ी थूक मसाज! पुलिस ने सैलून को बुलडोजर से किया जमींदोज, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी
Shailjakant Mishra|Updated: Aug 08, 2024, 09:37 AM IST
Share

प्रभम श्रीवास्तव/कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में थूक लगाकर मसाज करने वाले सैलनूकर्मी पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रखी उसकी दुकान को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया. थूख मसाज का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा था. वीडियो तालग्राम कस्बे में मौजूद सैलून चलने वाले मोहम्मद यूनुस सलमानी उर्फ बोरा का बताया गया. 

क्या है पूरा मामला
कन्नौज जिले में तालग्राम के छिबरामऊ बस स्टॉप जेल किला निवासी यूनिस उर्फ यूसुफ की गुमटी में सैलून है. बुधवार को सोशल मीडिया पर उसके सैलून का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें यह दिख रहा था कि ग्राहक की आंखें बंद होने पर यूसुफ थूक लगाकर चेहरे की मसाज कर रहा है. यह वायरल वीडियो आरोपी के द्वारा खुद रिकॉर्ड किया गया था. जो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया.

वीडियो देख भड़के लोग
वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क गए और उसके सैलून पहुंचे तो देखा ताला बंद कर आरोपी फरार हो गया है. वीडियो वायरल होने की जानकारी पुलिस को भी पहुंची तो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए. दूसरी तरफ मुस्लिम युवक के हिंदू ग्राहकों को थूक लगाकर मसाज करने के इस मामले पर हिंदू संगठन भी लामबंद हुए.

हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री पंकज मिश्रा ने पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर मंत्री असीम अरुण और एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग रखी और हिंदू भावनाओं के आहत होने की बात कही. वीडियो वायरल होने की खबर को zee उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया. इसके कुछ ही घंटे में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक के द्वारा गिरफ्तारी को लेकर बयान जारी करते हुए पुष्टि हुई की गई थी. वहीं जैसे ही बुधवार की शाम हुई पुलिस ने तालग्राम में मौजूद आरोपी के सैलून पर बुलडोजर चलवा दिया क्योंकि वह सड़क किनारे अतिक्रमण कर सैलून चलाता था. 

यह भी देखें - Kannuj video: थूक लगाकर मसाज, सैलून कर्मी के वीडियो ने मचाया बवाल

BJP MLA Video: 'इतना जूते मारेंगे कि सब भूल जाओगे' खुर्जा से भाजपा विधायक के बिगड़े बोल वीडियो वायरल

 

 

Read More
{}{}