Kanpur BJP Jiladhayaksh: बीजेपी ने 40 जिला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने कानपुर दक्षिण से एक बार शिवरामसिंह को जिलाध्यक्ष बनाया है. बता दें कि बीजेपी जिला अध्यक्षों में कानपुर महानगर की तीन और देहात जिले एक जिला इकाई में से सिर्फ दक्षिण में अध्यक्ष को दोहराया गया है. वहीं, तीन पर परिवर्तन कर दिए गए. उत्तर जिले में अनिल दीक्षित, दक्षिण में शिवराम सिंह, ग्रामीण में उपेंद्र पासवान और देहात में रेणुका सचान को अध्यक्ष बनाया गया है.
उन्नाव में अनुराग अवस्थी पर भरोसा
वहीं, भाजपा ने उन्नाव में अनुराग अवस्थी को जिला अध्यक्ष घोषित किया है. अनुराग अवस्थी निवर्तमान जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार का स्थान लेंगे. इसके पहले अनुराग अवस्थी जिला महामंत्री और जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. अनुराग अवस्थी को संगठन में लंबे समय से काम करने का अनुभव है. उन्होंने कहा कि उन्नाव में सभी विधायक भाजपा के हैं और 2027 में भी सभी छह विधायक भाजपा के होंगे यह हमारा लक्ष्य है.
हरदोई में अतीत सिंह बब्बन बने जिलाध्यक्ष
हरदोई में बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन घोषित किये गए है. 17 लोगों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था. चुनाव अधिकारी नरेश वालिया ने घोषणा की है. पर्यवेक्षक सुभाष यदुवंश एमएलसी की मौजूदगी में नामों की घोषणा की है. उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी समेत सांसद विधायक मौजूद रहे.
ललितपुर से हरिश्चंद्र रावत को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इटावा से अन्नू गुप्ता नए जिलाध्यक्ष होंगे. गाजीपुर के नए बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय को बनाया गया है. मुरादाबाद से आकाश पाल जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडुला को बनाया गया है. अमेठी से सुधांशु शुक्ल को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वर्तमान में वह महामंत्री रह चुके हैं.
देखें बीजेपी जिलाध्यक्ष की पूरी सूची
यह भी पढ़ें : यूपी में 2027 की बीजेपी टीम का ऐलान आज, जिलाध्यक्षों के नाम व्हाट्सएप पर भेजे जाएंगे, मंत्री-सांसदों की मौजदूगी में होगी घोषणा
यह भी पढ़ें : बीजेपी जिलाध्यक्ष लिस्ट पर बवाल के आसार, पार्टी ने बदली रणनीति, प्रदेश स्तर पर नहीं जारी होगी सूची