trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02704364
Home >>कानपुर

3 बच्चों की मां पर चढ़ा आशिकी का बुखार, 14 साल छोटे देवर संग हुई फरार, पति को सता रहा ड्रम कांड का डर

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में तीन बच्चों की मां पति को छोड़कर 15 साल छोटे प्रेमी के साथ फरार हो गई. पीड़ित पति को डर है कि पत्नी घर लौटी भी तो उसके साथ ड्रम काण्ड ना हो जाए.

Advertisement
Kanpur Dehat News (सांकेतिक तस्वीरः)
Kanpur Dehat News (सांकेतिक तस्वीरः)
Zee Media Bureau|Updated: Apr 03, 2025, 03:04 PM IST
Share

आलोक त्रिपाठी/कानपुर देहात: कानपुर देहात मे एक महिला पर इस कदर आशिकी का भूत चढ़ा कि वो अपने 3 बच्चे और पति को छोड़ कर अपने आशिक के साथ फरार हो गयी. शादी के 16 साल बीत जाने के बाद आशिक मिजाज़ी की दास्तान सुन कर हर एक शख्स हैरत में है. फिलहाल बेचारा पति अपने 3 बच्चों को लेकर दर बदर भटक रहा है. उसे डर सत्ता रहा है कि अगर पत्नि दुबारा घर आ जाती है तो उसके साथ ड्रम काण्ड ना हो जाए.

क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश मे ड्रम सोफेस्टिकेटेड वेपन्स बन चुका है बड़े शहरों से निकल कर इस क़ातिल ड्रम ने गांवों मे भी दस्तक दे दी है. यकीन नहीं होता तो आइये अब आपको पूरा मामला बताते हैं. ड्रम से दहशतज़दा शख्स का नाम महादेव है. महादेव कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के जिगना गांव के रहने वाले हैं. महादेव की पत्नी सीता शादी के 16 साल बाद अपने अपने 3 बच्चो को छोड़ कर अपने आशिक अरविन्द के साथ भाग गयी.

पति-3 बच्चों को छोड़कर भागी,
अरविन्द रिश्ते मे सीता का चचेरा देवर लगता था और अक्सर घर आया जाया करता था. अरविन्द उम्र मे सीता से लगभग 14 साल छोटा था. लेकिन कहते हैं आशनाई की कोई उम्र नहीं होती. लिहाज़ा सीता ने पति और 3 बच्चों को छोड़ कर अपने आशिक अरविन्द के साथ ज़िन्दगी गुज़ारने का फैसला कर लिया. जानकारी हुई कि 14 साल छोटे अरविन्द ने सीता से मंदिर में शादी भी कर ली.

पीड़ित का क्या कहना?
पीड़ित महादेव ने बताया की तकरीबन 2 लाख रुपयों के ज़ेवर और कुछ नगदी पैसा लेकर सीता अपने आशिक अरविन्द के साथ भागी है. महादेव ने मांगलपुर थाने मे शिकायत की और मुकदमा दर्ज कराना चाहा लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और कोर्ट जाने का हवाला दिया. महादेव की माने तो सीता और अरविन्द ने आर्य समाज मंदिर मे शादी भी कर ली है. बड़ा सवाल उठता है कि आखिर हिन्दू रीति रीवाज में पहली शादी होने के बावजूद दूसरी शादी कैसे हो सकती है. महादेव और उनके परिवार को डर भी सत्ता रहा है कि अगर उनकी पत्नि सीता वापस घर आ जाती है तो उनके साथ भी ड्रम काण्ड हो सकता है.

साहब! मैं भी ड्रम में पैक हो जाऊंगा... बेवफा पत्नी से परेशान पति तीन बच्चों संग पहुंचा एसपी हाउस, लगाई न्याय की गुहार

Muzaffarnagar News: ससुरालियों ने नहीं दी एंट्री, तो नविवाहिता ने घर के बाहर डाला डेरा, पति बोला- शादी के 48 दिन बाद भी सुहागरात नहीं, नीले ड्रम की देती है धमकी

Read More
{}{}