Kanpur Dehat News/आलोक कुमार: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले से एक इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक निजी स्कूल संचालक पर कक्षा दो की मासूम छात्रा से लगातार छेड़छाड़ करने और अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगा है. आरोपी की पहचान रघुवीर कुशवाहा के रूप में हुई है, जो न सिर्फ स्कूल का संचालन करता था, बल्कि वैन भी खुद चलाता था.
अकेलेपन का उठाता था फायदा
पीड़ित बच्ची ने पुलिस को बताया कि रघुवीर उसे स्कूल से घर छोड़ते वक्त वैन में अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था. वह उसके निजी अंगों को छूता था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था. मासूम पर इतने दिनों तक मानसिक और शारीरिक अत्याचार होता रहा, लेकिन वह डर के कारण कुछ नहीं कह सकी.
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
बच्ची की मां ने तब शक जताया जब उसने बेटी के शरीर पर बार-बार अजीब और गहरे निशान देखे. बेटी का व्यवहार भी अचानक बदल गया था. वह चुपचाप रहने लगी थी और किसी से बात नहीं करती थी. मां ने जब प्यार से पूछताछ की तो बच्ची फूट-फूट कर रो पड़ी और उसने पूरा सच बता दिया. यह सुनकर मां के होश उड़ गए.
पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
बच्ची की मां ने तत्काल स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रघुवीर कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
इस घटना से क्षेत्र में गुस्से और दुख का माहौल है. लोग आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर समाज को और अधिक सजग होने की आवश्यकता है.