Praveen Pandey/Kanpur News: हेयर ट्रांसप्लांट के चलते 2 इंजीनियरों की मौत के मामले में कानपुर की डेंटिस्ट अनुष्का तिवारी आखिर पुलिस के शिकंजे में आ ही गई. सीजेएम कोर्ट ने डॉ. अनुष्का तिवारी की पुलिस कस्टडी की डिमांड को मंजूर कर लिया है. जानकारी के मुताबिक बुधवार 4 जून को अनुष्का तिवारी 6 घंटे तक पुलिस की रिमांड में रहेंगी. पुलिस की उम्मीद है कि इस दौरान डॉ. अनुष्का तिवारी इंजीनियर की मौत के मामले में कई अहम राज खोल सकती हैं.
इससे पहले रावतपुर पुलिस ने डॉ. अनुष्का से पूछताछ के लिए सीजीएम कोर्ट से 15 घंटे की पुलिस रिमांड मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने पुलिस की अर्जी स्वीकार करते हुए 6 घंटे की रिमांड दी है.
'मौत के ट्रांसप्लांट' का पूरा मामला
गोरखपुर निवासी और पनकी पावर प्लांट में सहायक अभियंता के पद पर तैनात विनीत दुबे ने 13 मार्च को कानपुर के केशवपुरम क्षेत्र स्थित इंपावर क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था. इसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और 15 मार्च को सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इस मामले में विनीत दुबे की पत्नी जय त्रिपाठी ने क्लीनिक की डॉक्टर अनुष्का तिवारी के खिलाफ 9 मई को रावतपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. काफी समय तक फरार रहने के बाद आरोपी डॉक्टर ने 26 मई को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
पुलिस अब डॉक्टर के क्लीनिक ले जाकर साक्ष्य जुटाने की तैयारी में है. इसके तहत क्लीनिक में लगे सीसीटीवी की करीब एक महीने की फुटेज, हेयर ट्रांसप्लांट में सहयोग करने वाले स्टाफ की जानकारी और उनकी पहचान से जुड़े दस्तावेज जुटाए जाएंगे.
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय के अनुसार, डॉक्टर के शैक्षणिक प्रमाणपत्र और डिग्री की भी जांच की जाएगी. पुलिस यह भी पता लगाएगी कि डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ली गई थी या नहीं, और कहीं उसमें कोई धोखाधड़ी तो नहीं हुई. यदि दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई, तो डॉक्टर पर अतिरिक्त धाराओं में भी केस दर्ज किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !