Kanpur Weather Update: झुलसाती गर्मी से लोगों को भले राहत मिली हो लेकिन उमस से लोगों का हाल बेहाल हो रखा है. बुधवार को बादलों की आवाजाही से अधिकतम पारा जरूर गिरा लेकिन उमस के चलते लोग पसीने से तरबतर दिखे. ऐसे में मानसून का इंतजार कर रहे कानपुरवालों के लिए गुडन्यूज है. अगले 24 घंटे में मानसून की दस्तक कानपुर और इसके आसपास के इलाकों में होने की संभावना है. आइए जानते हैं मौसम का ताजा अपडेट क्या है.
कानपुर में कब आएगा मानसून?
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून आगे की ओर कूच कर रहा है. बुंदलेखंड में सोनभद्र और ललितपुर जिले में मानसून की इंट्री हो चुकी है. ऐसे में अगले 24 घंटे में कानपुर और इसके आसपास के इलाकों में मानसून पहुंच सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन लोगों को झमाझम बारिश भिगा सकती है. पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो पारा 2.4 डिग्री तक लुढ़क गया. इसके अलावा न्यूनतम पारा भी 2 डिग्री नीचे आ गया. सुबह नमी करीब 79 फीसदी रही जबकि दोपहर में यह 53 प्रतिशत दर्ज की गई. इससे लोगों को पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा.
आज कैसा रहेगा कानपुर का मौसम?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कानपुर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ हल्की और मध्यम श्रेणी की बारिश हो सकती है. अधिकतम पारा 35 डिग्री और न्यूनतम पारा 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. वहीं नमी की बात की जाए तो यह अधिकतम 80 फीसदी रह सकती है जबकि न्यूनतम नमी का स्तर 50 फीसदी तक रह सकता है.
अगले 7 दिन कैसा रहेगा कानपुर का मौसम?
मानसून की दस्तक के साथ अगले 7 दिन कानपुर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 19 और 20 जून को गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है जबकि 21, 22 और 23 जून को गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. इसके बाद 24 और 25 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा वर्षा या तूफान की संभावना है.