Kanpur Weather Update: कानपुरवालों को आससान से बरसती आग और उमस से राहत मिल गई है. मानसून ने पूरे यूपी को कवर कर लिया है. कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. कानपुर में शनिवार को दिन भर उमस भरी गर्मी रहने के बाद रात को झमाझम बारिश ने राहत दी. आज भी कानपुर के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. जानिए मौसम अपडेट
24 जून तक हल्की और मध्यम बारिश
मानसूनी हवाओं में शाम से तेजी दिखाई और घने बादल छा गए फिर इसके बाद बारिश शुरू हो गई. तीन दिन में 45.1 मिमी बारिश दर्ज की है. सीएसए के मौसम विभाग ने 24 जून तक हल्की और मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.
कानपुर में कैसा रहेगा आज का मौसम?
आज मौसम विभाग का अनुमान है कि आज बारिश हो सकती है. आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है. कानपुर में मानसून सीजन में पहली बार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिले में 50 मिमी तक बारिश दर्ज की जा सकती है.कानपुर में धूप छांव का क्रम जारी है जिससे उमस भी बढ़ गई है.
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की हवाएं लगातार कानपुर परिक्षेत्र में आ रही हैं औप मानसून पूरे प्रदेश में फैल गया है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बराबर नमी लेकर हवाएं आ रही हैं. आने वाले दिनों में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. दिन में आसमान खुला रहेगा और शाम से मौसम में बदलाव आएगा. रात में हल्की, मध्यम और तेज बारिश होते रहने का अनुमान है.
कानपुर का तापमान
24 घंटे में दिन का अधिकतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस और रात न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री बढ़ गया है. बारिश होने के बाद पारा फिर नीचे आ गया. कानपुर का अधिकतम- 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.