Kanpur Weather Update: कानपुरवालों को आससान से बरसती आग और उमस से जल्द राहत मिलने वाली है. मॉनसून की दस्तक का समय और करीब आ चुका है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज से दो दिन बाद यानी 19 जून तक जिले में मॉनसून प्रवेश कर जाएगा. आज भी जिले में झमाझम बारिश के आसार हैं. हालांकि सुबह से धूप निकली है जबकि बादलों की आवाजाही बनी हुई है.
कानपुर में अगले 72 घंटे में मॉनसून आने की संभावन
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार और बंगाल से पूर्वी मॉनसून अब आगे कूच करने लगा है. अगले 72 घंटे के भीर कानपुर में मॉनसून आने की संभावना है. 22 और 23 जून को कानपुर मंडल और बुंदेलखंड में झमाझम बारिश हो सकती है. 25 जून तक उत्तर प्रदेश भर के सभी इलाकों में मॉनसून फैल जाएगा.
कानपुर में कैसा रहेगा आज का मौसम?
बीते दिन यानी सोमवार को भी सुबह से घने बादल छाए हुए थे. लेकिन बारिश का इंतजार बना ही रह गया. हालांकि तापमान में गिरावट होने से लोगों को कुछ हद तक राहत जरूर मिली. लेकिन उमस ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया. मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को कानपुर समेत 40 जिलों में आंधी और पानी का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम में बदलाव के चलते कानपुर में अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज हुई है. अधिकतम पारा 38.1 डिग्री से गिरकर 36.5 डिग्री पर आ गया यह सामान्य से 0.8 डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम पारा 25.8 डिग्री से बढ़कर 27.8 डिग्री चढ़ा.तापमान में गिरावट जरूर हुई है लेकिन उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. नमी का अधिकतम प्रतिशत 80 पहुंच चुका है. जबकि न्यूनतम नमी 60 फीसदी रही.