trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02865233
Home >>कानपुर

कानपुर में कांवड़ियों का बवाल! पुलिस ने संभाला मोर्चा, जानें क्यों उग्र हुए 'भोले'

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक पर कांवड़ ले जा रहे दो कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. घटना से गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने इसके बाद जमकर हंगामा काटा और स्कॉर्पियों में तोड़फोड़ की.

Advertisement
कानपुर में कांवड़ियों का बवाल! पुलिस ने संभाला मोर्चा, जानें क्यों उग्र हुए 'भोले'
Zee Media Bureau|Updated: Aug 03, 2025, 12:17 AM IST
Share

प्रवीण पांडे/कानपुर: उत्तर प्रदेश के घाटमपुर के पतारा इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कांवड़ लेकर जा रहे बाइक सवार श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी. हादसे में दो कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव मोड़ के पास हुई.

घायल कांवड़ियों की हालत नाजुक
घायलों को तुरंत राहगीरों की मदद से पतारा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों की पहचान हमीरपुर जिले के कुरारा गांव निवासी धर्मपाल और उनके साथी के रूप में हुई है, जो कांवड़ यात्रा पर थे.

हादसे के बाद भड़के कांवड़िए, स्कॉर्पियो में तोड़फोड़
हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने स्कॉर्पियो में जमकर तोड़फोड़ की और फिर कानपुर-सागर हाइवे को जाम कर दिया. मौके पर तनाव फैल गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.

पुलिस की मशक्कत के बाद खुला जाम
घटना की सूचना मिलते ही घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. उन्होंने कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत और आश्वासन के बाद कांवड़ियों ने जाम हटाया और स्थिति को सामान्य किया गया. 

घटना पर पुलिस का बयान 
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसीपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और इस प्रकार की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. 

यह घटना श्रावण मास में हो रही कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस प्रशासन ने अन्य क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी है. 

ये भी पढ़ें: प्रयागराज आने-जाने वाले सावधान! आज रात से शहर में ट्रैफिक अलर्ट, भारी वाहनों की एंट्री बैन, कई रूट डायवर्ट

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}