ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्नाव: उन्नाव में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी हसीन अहमद की 42 वर्षीय पत्नी कथित रूप से अपने ही भांजे के साथ घर छोड़कर फरार हो गई. आरोप है कि महिला अपने साथ 80 हजार रुपये नकद और पुस्तैनी जेवर भी लेकर गई है.
पीड़ित पति 6 बच्चों संग पहुंचा थाने
पीड़ित पति हसीन अपने छह मासूम बच्चों के साथ इंसाफ की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा. उसने बताया कि बीते 4 मई को उसका भांजा छोटू उर्फ दिलशाद उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. हसीन का दावा है कि दिलशाद पहले से शादीशुदा है और उसने अपनी पहली पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया था.
मामा ने भांजे पर लगाए गंभीर आरोप
हसीन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भांजे दिलशाद की नीयत शुरू से ही ठीक नहीं थी. अब वह परिवार को धमकियां भी दे रहा है. छह बच्चों के साथ अकेले रह गए हसीन का कहना है कि न तो उसके पास आमदनी का जरिया है और न ही कोई सहारा. बच्चों की परवरिश को लेकर वह बेहद चिंतित है और प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की पड़ताल
पीड़ित की शिकायत पर एसपी दीपक भूकर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी सोनम सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं. सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह मामला सामाजिक और पारिवारिक ताने-बाने को झकझोर देने वाला है, जहां एक मां की जिम्मेदारी और एक रिश्ते की मर्यादा दोनों ही सवालों के घेरे में हैं.
6 बच्चों की मां भांजे संग फरार
एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित पति
कैश और जेवरात ले जाने का आरोप #ZeeUPUK @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/nDN2kIdWes— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) May 22, 2025
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: 23 की उम्र में 25 शादी, महराजगंज की महिला निकली लुटेरी दुल्हनों की सरताज, पहली रात ही ऐसे करती थी कांड