प्रवीन पांडे/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पार्किंग विवाद में हैवानियत की घटना सामने आई है. घटना कुछ ऐसी है जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती है. पार्किंग को लेकर यूं तो अक्सर विवाद सामने आते रहते हैं. कहीं बहसबाजी होती है. कहीं गालीगलौज और ज्यादा-से -ज्यादा नौबत हाथापाई तक पहुंच जाती है, लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई पार्किंग जैसे मामूली विवाद में किसी रिटायर्ड पर्सन की नाक काट ले. यह मामला है कि कानपुर बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारामऊ स्थित रतन प्लैनेट अपार्टमेंट का. मामला अपार्टमेंट का तो जाहिर दोनों ही पक्ष पड़े लिखे होंगे. पीड़ित पक्ष रिटायर्ट इंजीनियर हैं तो वहीं हमलावर युवक कितना सभ्य है उसकी इस हरकत ने जाहिर कर ही दिया है.
क्या है पूरा मामला
बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारामऊ स्थित रतन प्लैनेट अपार्टमेंट में पार्किंग को लेकर एक रिटायर्ड इंजीनियर का अपार्टमेंट के ही एक युवक से विवाद हो गया. हमलावर युवक का नाम क्षितिज है और पीड़ित पक्ष अपार्टमेंट की सोसायटी के सचिव हैं जो रिटायर्ड इंजीनियर रुपेंद्र हैं.
फ्लैट मालिक क्षितिज ने जब अपनी पार्किंग में किसी दूसरे की गाड़ी खड़ी देखी तो उसने सचिव रुपेंद्र को फोन कर बुलाया. रुपेंद्र के नीचे आते ही पहले क्षितिज ने बुजुर्ग रुपेंद्र को थप्पड़ मारे फिर उनकी नाक अपने दांतों से काट ली. इस हमले से रुपेंद्र बुरी तरह से जख्मी हो गए और दर्द के मारे में चिल्लाने लगे. लेकिन रात का वक्त होने की वजह से कोई नहीं आया. हैरानी की बात यह है कि जब क्षितिज ने रिटायर्ड इंजीनियर रुपेंद्र पर यह हमला किया वहां एक और शख्स था लेकिन उसने बीच-बचाव क्या घायल रुपेंद्र की मदद भी नहीं की. यह घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पीड़ित के बेटे ने दर्ज कराया मामला
वहीं घटना को लेकर पीड़ित रिटायर्ड इंजीनियर रुपेंद्र के बेटे ने पुलिस में तहरीर दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !