Praveen Pandey/Kanpur News: बादशाहीनाका थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां बिजली के बिल को लेकर हुए मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. मामला इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की सूजे से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
घटना हुसैन अफसर तिराहा स्थित गुलियाना मोहल्ले की है, जहां 34 वर्षीय विजेंद्र यादव अपने बड़े भाई जितेंद्र यादव के साथ रहता था.परिवार में बीते कुछ दिनों से बिजली के बिल को लेकर तनाव चल रहा था. गर्मी के कारण इस बार बिल अधिक आया और चुकता न होने के चलते चार दिन पहले बिजली भी काट दी गई थी. इससे पूरा परिवार परेशान था.
बिजली बिल पर बहस में बहाया भाई का खून
शनिवार सुबह इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई.पहले जितेंद्र ने छोटे भाई विजेंद्र को थप्पड़ मारा, जवाब में विजेंद्र ने भी मारपीट की. इस पर बौखलाए जितेंद्र ने रसोई में रखा बर्फ काटने वाला सूजा उठाया और विजेंद्र के पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिए. खून से लथपथ विजेंद्र को परिजन उर्सला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: संबंध बना नहीं तो... विरोध करने पर होमगार्ड ने विधवा महिला को ईंट कूच कर मार डाला, शोर मचाती रही 10 साल की बेटी
पुलिस पहुंचने से पहले आरोपी भाई फरार
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और खून से सना सूजा भी बरामद कर लिया. हत्यारोपी जितेंद्र मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. घटना के बाद मोहल्ले में सन्नाटा और दहशत का माहौल है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: जिसकी हत्या के आरोप में हुई सजा, वही कोर्ट में पहुंच कहने लगा, साहब में जिंदा हूं...पुलिस जांच पर उठे सवाल