trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02731858
Home >>कानपुर

आतंकी हमले में मारे गए शुभम के नाम पर कानपुर में बनेगा पार्क और चौक, मेयर ने पत्नी ऐशन्या को भी दिया ये ऑफर

Kanpur News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के सम्मान में कानपुर मेयर प्रमिला पांडे ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने घोषणा की कि कानपुर में शुभम के नाम पर एक पार्क और चौक का नामकरण होगा साथ ही पत्नी ऐशन्या को भी नौकरी का प्रस्ताव भेजा है. 

Advertisement
आतंकी हमले में मारे गए शुभम के नाम पर कानपुर में बनेगा पार्क और चौक, मेयर ने पत्नी ऐशन्या को भी दिया ये ऑफर
Zee Media Bureau|Updated: Apr 26, 2025, 05:06 PM IST
Share

Kanpur News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर निवासी कारोबारी शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने के लिए कानपुर नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है. कानपुर की  महापौर प्रमिला पांडेय ने घोषणा की कि श्याम नगर क्षेत्र के एक पार्क और एक चौक का नाम शुभम द्विवेदी के नाम पर रखा जाएगा. 

 शुभम की हाल ही में, 12 फरवरी को शादी हुई थी. पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसमें से एक शुभम द्विवेदी भी थे. आतंकवादियो ने पत्नी ऐशन्या के सामने ही शुभम को गोली मार दी थी. 

पत्नी ऐशन्या को नौकरी का भी ऑफर
महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि यदि शुभम की पत्नी ऐशन्या नौकरी करना चाहेंगी तो उन्हें नगर निगम में अनुबंध के आधार पर रोजगार दिया जाएगा. महापौर ने इसे शुभम के बलिदान को सम्मान देने का एक छोटा प्रयास बताया.

आतंकी हमले के विरोध में रैली और पुतला दहन
इस दुखद घटना के विरोध में महापौर, बीजेपी पार्षदों और नगर निगम कर्मचारियों ने केएमसी मुख्यालय से मोतीझील तक रैली निकाली और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. प्रमिला पांडेय ने आतंकवादी हमले को "कायराना और अमानवीय हरकत" करार देते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें:  नाश्ते में आधा घंटा देरी और बच गई एटा के परिवार की जान, बताया- कैसा था पहलगाम में आतंकी हमले के बाद का मंजर

सीएम योगी ने की थी शुभम के परिजनों से मुलाकात
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कानपुर जाकर शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की थी. शहीद की पत्नी ऐशन्या ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति को दोहराया और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का आश्वासन दिया था. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  कानपुर में शुभम के परिवार से मिले सीएम योगी, कहा-आतंकवाद ले रहा अंतिम सांस, होगी कड़ी कार्रवाई

Read More
{}{}