trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02847387
Home >>कानपुर

तुम्हारे पिता को निपटा दिया है...जो करना है कर लो, कानपुर में भतीजे ने फावड़े के बेंट से पीटकर ताऊ को मार डाला

Kanpur Murder: आगरा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पारिवारिक विवाद में भतीजे ने अपने ताऊ की हत्या कर दी. जानिए पूरी घटना के बारे में....

Advertisement
kanpur murder (AI photo)
kanpur murder (AI photo)
Preeti Chauhan|Updated: Jul 20, 2025, 07:59 AM IST
Share

प्रवीन पांडे/कानपुर: सेनपश्चिम पारा क्षेत्र में शनिवार देर रात युवक ने पारिवारिक ताऊ की हत्या कर दी. वह चारपाई पर लेटे हुए थे. अचानक युवक नशे में धुत होकर उनके पास पहुंचा. दोनों  के बीच में कुछ कहासुनी हुई. अचानक युवक ने उनके सिर पर फावड़े के बेंट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.  मृतक के बेटे राहुल ने नीरज राजपूत के खिलाफ तहरीर दी है.

कहां की है घटना
सेनपश्चिम थाना क्षेत्र के कठोंगर के रहने वाले 48 साल के शिव बालक पेशे से किसान थे. शनिवार देर रात घर के बाहर चारपाई पर लेटे हुए थे.  अचानक उनका पारिवारिक भतीजा नीरज राजपूत नशे में धुत होकर उनके पास पहुंच गया. दोनों में कुछ बातचीत हुई.  फिर कहासुनी हो गई. तभी नीरज ने फावड़े के बेंट से शिव बालक के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिवार के लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुँची पुलिस ने हत्यारोपी नीरज राजपूत को हिरासत में ले लिया गया है.

 बेटे राहुल और रोहित की ओर बेंट फेंका
घटना को अंजाम देने के बाद नीरज ने छत पर मौजूद शिव बालक के बेटे राहुल और रोहित की ओर बेंट फेंका और कहा कि तुम्हारे पिता को निपटा दिया है. जो कर सकते हो कर लो, तुमको भी मार डालूंगा. इस घटना पर दोनों बेटे नीचे उतरकर आए. पत्नी शांति भी आ गई. किसी तरह नीरज को पकड़ लिया.मृतक के बेटे राहुल ने नीरज राजपूत, ग्राम प्रधान समर राजपूत और राम बिलास के खिलाफ तहरीर दी है. 

'तुम तो नेता हो, काम कौन करेगा? तिलक लगा दफ्तर क्यों आते हो? AMU कर्मचारी ने कहा, पंडित हूं इसलिए नहीं हो रहा प्रमोशन
 

 

Read More
{}{}