यूपी के कई जिलों में आज झमाझम बारिश हो रही है. शनिवार यानी आज कानपुर भी झमाझम बारिश से सराबोर होगा. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी वर्षा, बिजली के साथ बादल गरजने के आसार जताए हैं.
बीते दिन यानी शुक्रवार को कानपुर में दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही. कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला भी जारी रहा.जिसके चलते लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिली.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कानपुर में आज अधिकतम पारा 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी का अनुमान है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम की स्थित 10 अगस्त तक शहर में कुछ ऐसी ही बनी रहेगी. हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. बीच-बीच में धूप भी निकलेगी.
उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. जिसमें महोबा, ललितपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं में भारी बारिश की चेतावनी है.