trendingPhotos2869297/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
PHOTOS

Kanpur Weather: भयंकर बारिश से सराबोर होंगे यूपी के ये 6 जिले, कानपुर में भी मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ ही कानपुर भी बारिश से सराबोर है. रविवार से ही शहर में बारिश का सिलसिला जारी है. आज भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. आइए जानते हैं आज कानपुर का मौसम कैसा रहने वाला है. साथ ही कहां बारिश का अलर्ट है.

Share
Advertisement
1/5
कानपुर में आज कैसा मौसम?
कानपुर में आज कैसा मौसम?

मौसम विभाग ने आज भी कानपुर में बारिश का अलर्ट  जारी किया है. पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर शहर में बरिश हो रही है.आज सुबह से आसमान में बादल डेरा डाले हैं. बीते दिनों हुई तेज बारिश की वजह से जगह जगह जलभराव की समस्या है.

 

2/5
कानपुर कल कैसा मौसम रहा?
कानपुर कल कैसा मौसम रहा?

कानपुर में मंगलवार को भी दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही, रात में भी बारिश हुई. तेज बारिश के चलते जगह जगह होने वाले जलभराव के चलते लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी. हालांकि बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. बीते दिन कुल 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

3/5
कानपुर कितना रहा तापमान?
कानपुर कितना रहा तापमान?

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कानपुर में मंगलवार को अधिकतम पारा 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो अनुमान से 1.2 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम आर्द्रता 97 फीसदी दर्ज की गई. जबकि 7.7 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से हवाएं चलीं.

4/5
कैसा रहेगा अगले दिन मौसम?
कैसा रहेगा अगले दिन मौसम?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम की स्थित अगले तीन से चार दिन  शहर में कुछ ऐसी ही बनी रहेगी. रात के समय मूसलाधार बारिश हो सकती है. स्थानीय स्तर पर  दिन में हल्की-मध्यम बरिश की संभावना है.

 

5/5
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में आज बहुत भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. जिसमें शाहजहांपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत जिला शामिल हैं. इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बदायूं,फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच और खीरी में भारी बारिश की संभावना है.

 





Read More