कानपुर में आज लोगो को उमस भरी गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. तापमान में पिछले दो दिनो से करीब 2 डिग्री का इजाफा हुआ है. लोग जरूरी होने पर ही बाहर निकल रहे हैं. लेकिन घरों में भी एसी कूलर से इससे राहत दिलाते नहीं दिख रहे.
बीते दिन यानी शुक्रवार को कानपुर में छिटपुट बादलों की आवाजाही बनी रही. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई. पिछले 24 घंटे में शहर में 5.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. रविवार को शहर का अधिकतम पारा 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गा. जबकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कानपुर में आज अधिकतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी जबकि न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम की स्थित 13 अगस्त तक शहर में कुछ ऐसी ही बनी रहेगी. हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. बीच-बीच में धूप भी निकलेगी. जिससे उमस भरी गर्मी की मार लोगों को झेलनी होगी.
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज यानी सोमवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिला शामिल है.