trendingPhotos2870585/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
PHOTOS

Kanpur Weather: जौनपुर से प्रयागराज तक भारी बारिश की चेतावनी, कानपुर में भी आज मौसम बदलेगा तेवर

कानपुर में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा. जिसके चलते न केवल तापमान में गिरावट आई बल्कि उमस भरी गर्मी से भी लोगों को छुटकारा मिला. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक गुरुवार यानी आज शहर के मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा.
Share
Advertisement
1/5
कानपुर में आज कैसा मौसम?
कानपुर में आज कैसा मौसम?

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक गुरुवार को कानपुर में आसमान साफ रहेगा. चटक धूप निकलने के चलते उमस भरी गर्मी की मार लोगों को झेलनी पड़ेगी. मौसम में बदलाव के चलते शहर का तापमान भी चढ़ेगा. बीच-बीच में बादलों की आवाजाही हो सकती है, जिससे हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

 

2/5
कानपुर कल कैसा मौसम रहा?
कानपुर कल कैसा मौसम रहा?

बता दें कि कानपुर में बुधवार को भी दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. तेज बारिश के चलते जगह जगह होने वाले जलभराव के चलते लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है.

 

3/5
कानपुर कितना रहा तापमान?
कानपुर कितना रहा तापमान?

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कानपुर में बुधवार को अधिकतम पारा 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम आर्द्रता 97 फीसदी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 73 फीसदी रही. जबकि 3.6 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से हवाएं चलीं.

4/5
कैसा रहेगा अगले दिन मौसम?
कैसा रहेगा अगले दिन मौसम?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम की स्थित अगले तीन से चार दिन  शहर में कुछ ऐसी ही बनी रहेगी. हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. स्थानीय स्तर पर  दिन में हल्की-मध्यम बरिश की संभावना है.

 

5/5
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से जौनपुर से लेकर प्रयागराज तक 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, गाजीपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर और अयोध्या जिले शामिल हैं.

 





Read More