मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक शुक्रवार यानी आज आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. बीच-बीच में धूप भी निकलेगी. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
बीते दिन यानी गुरुवार को कानपुर में दिनभर चटक धूप निकली रही. इसके चलते उमस भरी गर्मी की मार लोगों को झेलनी पड़ेगी. मौसम में बदलाव के चलते तापमान में भी इजाफा हुआ.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कानपुर में गुरुवार को अधिकतम पारा 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम आर्द्रता 89 फीसदी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 56 फीसदी रही. जबकि 5.3 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से हवाएं चलीं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम की स्थित 10 अगस्त तक शहर में कुछ ऐसी ही बनी रहेगी. हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. बीच-बीच में धूप भी निकलेगी.
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. जिसमें जौनपुर, मीरजापुर, वाराणसी, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली, सोनभद्र, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर,महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, रायबरेली, बांदा और चित्रकूट जिला शामिल है.