PM Modi In Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे गोविंद नगर के निराला नगर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पीएमओ से अनुमति मिलने के बाद डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पीएम के कानपुर आने की पुष्टि की है.
पीएम मोदी इस दौरे में कानपुर मेट्रो के पांच नए अंडरग्राउंड स्टेशनों के संचालन की शुरुआत करेंगे. साथ ही, पनकी स्थित पनकी पावर प्लांट और घाटमपुर में बन रहे नेयवेली पावर प्लांट की परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पीएम की सुरक्षा और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार और अन्य अधिकारियों ने निराला नगर मैदान का निरीक्षण किया.
डीएम ने अधिकारियों को जल्द तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, सीएसए यूनिवर्सिटी मैदान में हेलिपैड तैयार करने को भी कहा गया है.
पीएम से पहले आ सकते हैं सीएम?
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन की जानकारी पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व से मिल चुकी है. उनके साथ कई वीवीआईपी और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे. जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री कानपुर को कई योजनाओं की सौगात देंगे. वहीं, ऐसी चर्चाएं भी तेज़ हैं कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बुधवार को कानपुर आ सकते हैं.
जनसभा की तैयारियों में जुटा प्रशासन
पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग लगातार बैठकें कर रहे हैं. ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और सभा स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा कानपुर को विकास की दिशा में कई नई सौगातें देगी.
और पढे़ं:
बनारस का भरवा मिर्चा मचाएगा बवाल, तिरंगी बर्फी लंदन-न्यूयॉर्क तक करेगी धमाका, यूपी को मिला तोहफा