trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02620538
Home >>अजब गजब न्यूज़

UP News: आठ लाख के ट्रैक्टर पर दस लाख का ट्रैफिक चालान, यूपी में रेल के पहियों पर दौड़ रहा था अजीबोगरीब ट्रैक्टर

Auraiya News: औरैया के नेशनल हाईवे पर एक टैक्टर ट्रॉली का चालान 10 लाख 6 हजार रुपए का किया गया है. जानिए पूरा मामला क्या है?   

Advertisement
Auraiya News
Auraiya News
Zee Media Bureau|Updated: Jan 28, 2025, 02:00 PM IST
Share

Auraiya News\ Gaurav Shrivastava: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक ऐसा चालान देखने को मिला है जिसे देखकर सब दंग रह जाएंगे. एक टैक्टर ट्रॉली का चालान 10 लाख 6 हजार रुपए का किया गया है जहां टैक्टर रजिस्ट्रेशन कृषि के रूप में पाया गया लेकिन ट्रॉली का कोई रजिस्ट्रेशन नही पाया गया जिसको लेकर की गई बड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

आरटीओ सुदेश तिवारी ने बताया 
उनकी जानकारी के मुताबिक तीन-चार दिन पहले दोपहर को 3:30 बजे मैं एक शासकीय कार्य से NH 19 पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर की तरफ जा रहा था. औरैया से तो उससे पहले मैंने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को देखा और इतना बड़ा साइज देखकर मुझे संदेह हुआ मैने उसको रुकवाया और उनको बोला कि यह राजस्थान नंबर का ट्रैक्टर है और ट्रॉली अनरजिस्टर्ड है और ये आरटीओ नागौर में रजिस्टर्ड है ट्रैक्टर और ट्रॉली अनरजिस्टर्ड जब उसको देखा तो उसमें ट्रॉली में दो पहिये बड़े टायर के लगे थे उसके साथ-साथ इसमें दो रेल के पहिये भी लगे थे यह खासतौर पर ट्रॉली बनाई गई थी. 

ड्राइवर का कहना है कि 
हम 85 हजार रुपए महीने पर रेलवे ठेकेदार ने अपने इस्तेमाल के लिए ली हुई थी और पिछले 5 सालो से यह काम में लगी हुई थी इसको हमने सीज किया ट्रॉली का साइज के आधार पर हमने पे रूप निकाला लगभग 33 टन जो कि 12 चक्का होता हैं इसी के आधार पर हमने इसका एसेसमेंट किया. आश्चर्य की बात तो यह है राजस्थान में यह ट्रैक्टर रजिस्टर्ड है एग्रीकल्चर के लिए इसका इस्तेमाल टैक्स फ्री और पिछले 5 साल से उत्तर प्रदेश में व्यवसाय कर रहा है कई जनपदों से होकर यहां आया है इस तरह के जो ट्रैक्टर ट्रॉली है सबसे बड़ी समस्या है उससे दुर्घटना होने की यह किसी सरकार द्वारा अप्रूव्ड एजेंसी या मैन्युफैक्चरर के द्वारा नहीं बनाई गई है यह देशी उद्योग के लिए ऐसे ही बना ली गई है ऐसे वाहन रोड सेफ्टी के लिए बहुत ही खतरनाक है यह सड़क पर दुर्घटना कर सकते हैं इसलिए उसको सीज किया गया है कुल चालान की धनराशि 10 लाख 6 हजार रुपए है. 

Read More
{}{}