Bird Flu Update: इन दिनों यूपी में बर्ड फ्लू से दहशत फैली हुई है. गोरखपुर जू से आए संक्रमित शेर पटौदी की मौत के साथ ही कानपुर जू में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) फैल रहा है. सूत्रों का कहना है कि बीते 2-3 दिनों से 2 तेंदुआ और 3 बाघों की हालत बिगड़ गई है. इन सभी की खुराक काफी घट गई है. पूरे जू को 6 जोनों में बांटकर फॉरेस्ट गार्ड और कीपरों की टीमें बनाई गई है. इसके अलावा हॉस्पिटल और आसपास के इलाके को रेड जोन बनाया गया है.
संक्रमण रोकने के लिए जू प्रशासन अलर्ट
जानकारी के मुताबिक, दो बाघिनों को क्वारंटीन किया गया है. कई अन्य वन्यजीवों और पक्षियों में भी लक्षण दिखाई दिए हैं. जू प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए सतर्क है. जिन दो बाघिनों को क्वारंटीन किए गए हैं, उनमें पुष्पा और आध्या है. उन्होंने खाना कम कर दिया है. उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इससे पहले एक मोर और एक बतख की मौत हो चुकी है. कई पक्षी भी सुस्त नजर आ रहे हैं.
हर दो घंटे में बाड़ों का निरीक्षण
मोर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जू में विदेशी वन्यजीवों पर भी खतरा मंडराने लगा है. पांच महीने पहले यहां गुजरात के वनतारा से दो वालाबी (छोटे कंगारू) और दो जेब्रा लाए गए हैं. चार शुतुरमुर्ग और एमू भी हैं, जिनकी खास निगरानी की जा रही है. जू में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. जू परिसर को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है. हर दो घंटे में बाड़ों का निरीक्षण हो रहा है.
बाघिन की बर्ड फ्लू से मौत
गोरखपुर जू में 5 मई को भेड़िया भैरवी और 7 मई को बाघिन शक्ति की मौत हो गई थी. कुछ कौए और अन्य पक्षी भी मृत मिले थे. भोपाल से 11 मई को आई जांच रिपोर्ट में बाघिन की बर्ड फ्लू से मौत की पुष्टि हुई. इसी बीच, शेर पटौदी बीमार हुआ तो उसे कानपुर भेज दिया गया. गुरुवार सुबह वह मृत मिला.
यह भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा के बाद यूपी में पकड़ा गया पाकिस्तानी ISI एजेंट, रामपुर में रहकर पाक के लिए कर रहा था जासूसी