Kanpur News: यूपी के कानपुर में छठवीं के छात्र ने सुसाइड कर लिया. बताया गया कि दो पहले ही छात्र का बर्थडे मनाया गया था. इस दौरान बच्चे को चांदी की चेन घर वालों ने दी थी. बताया गया कि छात्र चांदी की चेन पहनकर स्कूल पहुंच गया था. टीचर ने चेन जब्त कर ली थी और मां को स्कूल साथ ले आने को कहा था. पिटाई के डर से घर आकर छात्र ने आत्महत्या कर ली.
यह है पूरा मामला
बता दें कि कानपुर के दादा नगर निवासी ऋषि शर्मा नमकीन का व्यापार करते हैं. उनकी पत्नी पूजा निजी स्कूल में टीचर हैं. उनका 11 साल का बेटा स्वास्तिक छठवीं क्लास का छात्र था. दो महीना पहले ही स्वास्तिक का जन्मदिन था. ऋषि शर्मा ने स्वास्तिक को बर्थडे पर एक चांदी की चेन दी थी. मंगलवार को स्वास्तिक चांदी की चेन पहनकर स्कूल पहुंच गया था. टीचर का कहना है कि चांदी की चेन स्कूल ड्रेस के ऊपर लटका कर घूम रहा था.
टीचर ने चेन उतरवा ली थी
ऐसे में साथी छात्रों ने टीचर से शिकायत कर दी. टीचर ने चेन उतरवाकर रख ली और कहा अगले दिन मां को स्कूल साथ लेकर आना तो देंगे. दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्वास्तिक घर पहुंचा. घर वालों ने बताया कि स्कूल से आने के बाद स्वास्तिक अपने दादी के यहां खाना खाने जाता था. मंगलवार को स्कूल से आने के बाद वह खाना खाने नहीं पहुंचा तो दादी उसे देखने घर आ गईं. दादी ने दरवाजा खोला तो वह कुंडी में फांसी पर लटका हुआ था.
घर में कुंडी पर लटका मिला शव
स्वास्तिक के दोस्त ने बताया कि वह डर रहा था कि अगर घर वालों को यह बात पता चली तो डांट पड़ेगी. वहीं, टीचर का कहना है कि उसकी चेन मां को दे देती, कभी सोचा नहीं था कि वह इस तरह कदम उठा लेगा. हालांकि, टीचर का यह भी कहना है कि छात्र ने फांसी नहीं लगाई बल्कि उसकी हत्या कर उसे लटकाया गया है. परिजनों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है. पुलिस का कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन: जीवन अनमोल है.किसी को भी किसी भी कारण हताशा,निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर+91 9630899002, +91 7389366696पर संपर्क करें.
यह भी पढ़ें : भैंस बोरवेल में गिरी, पुलिस ने कागजी खानापूर्ति कर वहीं छोड़ा, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल!