trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02496586
Home >>कानपुर

Etawah News: दिवाली पर रेलवे ट्रैक में रील बनाना बना जानलेवा, दो लड़कों के ऊपर से धड़धड़ाते गुजर गई ट्रेन

Etawah Hindi News: इटावा में रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय दो युवकों की ट्रेन से टक्कर होने से उनकी मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना ने परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ा दी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Etawah News
Etawah News
Rahul Mishra|Updated: Nov 01, 2024, 12:43 PM IST
Share

Etawah News: इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो युवक रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय एक ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की. लेकिन उनकी गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि युवकों की पहचान कर ली गई है और उनके परिवारों को सूचना दे दी गई है. इस घटना ने स्थानीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

यह घटना एक बार फिर से सुरक्षा मानकों और रेलवे ट्रैक के आसपास के खतरनाक खेलों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर करती है. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से रेलवे ट्रैक के पास खेलने या किसी भी प्रकार की गतिविधियों से बचने की अपील की है.

पीलीभीत में बाइक पेड़ से टकराने से तीन दोस्तों की मौत
न्यूरिया थाना क्षेत्र के सहादतगंज गांव में दीपावली के मौके पर बाइक से घूमने निकले तीन दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. प्रदीप कुमार, शिवकुमार और गिरीश कुमार की बाइक महोफ रोड पर एक पेड़ से टकरा गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि दोस्तों की मौत से परिवारों में शोक का माहौल है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़: Fatehpur News: फतेहपुर में पत्रकार की चाकू से गोदकर बेहरहमी से हत्या, साथी भी गंभीर रूप से घायल, 16 पर केस दर्ज

इसे भी पढे़: Kanpur Blast: कानपुर के सीसामऊ इलाके में तेज धमाका, दो युवकों के चीथड़े उड़े, आसपास के मकान भी हिल गए

Read More
{}{}