kannauj Hindi News/प्रभाम श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां पर निर्माणाधीन मकान की लेंटर डालते समय अचानक लेंटर ढह गया, जिसकी चपेट में आकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान भवानीपुर गांव निवासी मजदूरों के रूप में हुई है.
कहां की है ये घटना?
दरअसल, ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पट्टी गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अजय कुमार के मकान में लेंटर डाला जा रहा था. इस दौरान मजदूर काम में जुटे हुए थे. अचानक लेंटर का एक हिस्सा ढह गया और मलबे के नीचे तीन मजदूर दब गए. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तत्काल मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दो मजदूरों की जान जा चुकी थी. एक अन्य मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक मजदूरों के भाई योगेंद्र कुमार ने बताया कि काम के दौरान लेंटर में दरारें पड़ने लगी थीं और इससे पहले कि कुछ समझ पाते, पूरा लेंटर भरभरा कर गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक प्रताप अजेय ने मौके का निरीक्षण किया और दो मजदूरों की मौत की पुष्टि की. घटना से गांव में शोक का माहौल है. प्रशासन की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, परिजनों की मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई हो और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए.\
और पढे़ं: साथ रहना था तो ऐसा क्यों किया... प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर कांप उठे लोग!