Unnao News Hindi \ Gyanendra Pratap : उन्नाव में हुक्का बार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. जिसमें उन्नाव में तीन रेस्टोरेंट छापा मार कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया. छापेमारी ने पुलिस ने मौके से 21 हुक्का, 18 चिलम, 18 पाइप, 2 हीटर और अन्य सामान बरामद किया. साथ ही 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
एसपी भूकर के निर्देश पर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने कार्रवाई की. पुलिस को जानकारी दी गई थी कि यहां अवैध रूप से हुक्का बार चला रहें है. यहां पर लड़कों को अवैध तरीके से नशे की लत लगाई जा रही थी. गिरफ्तार किए गए लोगों में साहिल चौधरी, रमन, विशाल, सूरज, हर्षित शुक्ला, अनूप, पीयूष और सूरज शामिल हैं.
अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई
एसपी दीपक भूकर का कहना है कि अवैध हुक्का बार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस लगातार अपनी निगरानी रख रही है. अवैध गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि कई जगहों पर हुक्का बार की आड़ में अवैध गतिविधियां चल रही थीं. नाबालिगों को भी नशे की लत का आदी बनाया जा रहा था. पुलिस अब रेस्टोरेंट संचालकों की भूमिका की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - kanpur Video: कंटेनर से करोड़ों की निकेल प्लेट उड़ाकर फरार हुए चोर, 3KM दूर लावारिस मिला, लोग हैरान
यह भी पढ़ें - UPPCL: बिजली चोरों पर कसेगा शिकंजा, अब दोषियों की खैर नहीं, यूपी के टॉप-10 इलाकों में एक्शन का ये प्लान