ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्नाव: उन्नाव पुलिस ने उत्तर प्रदेश का पहला AI बेस्ड ''द्रोण'' ट्रेनर लॉन्च किया है . जो सिपाहियों, बीट कॉन्स्टेबल और नई भर्ती में आए सिपाहियों को प्रशिक्षित करेगा. हेड कॉन्स्टेबल द्वारा तैयार किए गए AI द्रोण ट्रेनर वीडियो का एसपी दीपक भूकर ने उन्नाव पुलिस लाइन में द्रोण को लॉन्च किया.
एसआई ने बनाया एआई बेस्ड ट्रेनर
उन्नाव के सब इंस्पेक्टर ने जो AI बेस्ड द्रोण वीडियो जनरेट किया है. जो बीट पुलिसिंग को और बेहतर करेगा. इस AI बेस्ड वीडियो ट्रेनर को ''द्रोण'' का नाम दिया गया है. इस वीडियो को AI के जरिए तैयार किया गया है . वहीं बीट पुलिसिंग कैसे करें इसको लेकर इस वीडियो में सारी जानकारियां दी गई हैं . इसके साथ ही इस ट्रेनिंग वीडियो में बीट पुलिसिंग से संबंधित कंटेंट डेवलप किया गया है.
क्यों खास है ये AI वीडियो
जिसमें बीट पुलिसकर्मियों को बीट पुलिसिंग के समय तैनात पुलिस कर्मियों को अच्छी बीट पुलिसिंग से जुड़े जरूरी और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई है. वहीं AI वीडियो में ड्रोन के जरिए भीड़ प्रबंधन की भी जानकारी दी गई है. इसके साथ ही उन्नाव पुलिस द्वारा आधुनिक तकनीकों को शामिल करते हुए AI आधारित ड्रोन सर्विलांस और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की योजना है.
क्या बोले उन्नाव एसपी?
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि उन्नाव पुलिस के द्वारा एक ट्रेनिंग वीडियो आई की मदद से बनाया गया है . इसमें जो हमारा ट्रेनर है उसका नाम द्रोण दिया है . पहले जो हमने ट्रेनिंग वीडियो तैयार की है वह बीट कांस्टेबल की पुलिसिंग को लेकर तैयार की गई है. प्रेस कांफ्रेस करते हुए एसपी दीपक भूकर ने बताया की इस ट्रेनिंग वीडियो को पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है. इसका मकसद बीट पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी, जिम्मेदार और तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है. AI आधारित वीडियो ट्रेनर बनाने वाले सब इंस्पेक्टर विदित ने बताया कि 15 दिन का समय लगा है, इससे सीखने में और आसानी मिलेगी.
DM vs CMO की लड़ाई में सियासी एंट्री, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के पत्र से आया नया मोड़
चिंता मत करो, तुम लोगों की नौकरी फिक्स है! एटा में धर्म परिवर्तन गिरोह का भंडाफोड़