trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02819536
Home >>कानपुर

मोबाइल पर मासूम को अश्‍लील वीडियो दिखा किया रेप, उन्‍नाव में चचेरे भाई ने रिश्‍ते को किया कलंक‍ित

Unnao News: उन्‍नाव में चचेरे भाई ने छह साल की मासूम बच्‍ची को जंगल में ले जाकर पहले मोबाइल पर अश्‍लील वीडियो दिखाया. इसके बाद मासूम के साथ रेप किया. विरोध करने पर गला दबाकर हत्‍या कर दी.  

Advertisement
Unnao Police
Unnao Police
Zee Media Bureau|Updated: Jun 28, 2025, 06:37 PM IST
Share

ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्‍नाव: उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 साल की मासूम की रेप के बाद उसके ही चचेरे भाई ने हत्या कर दी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला कि चचेरा भाई मासूम को मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखता था. घटना वाले दिन भी उसने मासूम को अश्लील वीडियो दिखाया था. इसके बाद मासूम के साथ रेप किया फिर हत्या कर दी. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, औरास थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक आदमी ने बताया कि 27 जून को उनकी 6 साल की बेटी हैंडपंप में पानी लेने गई थी. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. पिता ने मासूम बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. खोजबीन के दौरान मासूम का शव घर से करीब दो सौ मीटर दूर नहर के किनारे पड़ा मिला. पुलिस ने शव घटनास्‍थल की जांच की और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया था. 

दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या की 
जांच में पता चला कि आरोपी गांव का ही रहने वाला है. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि घर वालों से पूछताछ में पता चला कि उसका चचेरा भाई घटना के बाद से गायब है. इसके बाद पुलिस से आरोपी की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या की है. आरोपी ने बताया कि बच्‍ची को जंगल में ले जाकर अश्‍लील वीडियो दिखाया. इसके बाद उसके साथ दुष्‍कर्म किया. विरोध करने पर गला दबाकर हत्‍या कर दी. 

रिश्‍ते में करीबी होने के नाते घर वालों ने नहीं किया शक 
पुलिस ने बताया कि मासूम के परिजनों को यह पता था कि चचेरा भाई बेटी को मोबाइल में कुछ दिखता था, लेकिन रिश्ते में करीबी होने के नाते वह शक नहीं करते थे. जांच में पुलिस को पहले परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि चचेरा भाई नाबालिग को मोबाइल में कुछ दिखता था. गांव के रहने वाले प्रधान प्रतिनिधि ने भी बताया कि आरोपी का खेत मृतका के परिजनों के खेत के बगल में है. आरोपी वहीं लेटा रहता था और बच्ची को कुछ वीडियो में दिखाता रहता था. 

यह भी पढ़ें : Unnao News: वक्त से पहले जान दे रहा हूं.. युवक ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में बताया कौन है मौत का जिम्मेदार

यह भी पढ़ें :  एटा में तेज रफ्तार कैंटर ने रौंदी बाइक, भतीजी-भतीजे की मौके पर मौत, चाचा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा

Read More
{}{}