ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्नाव : मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अब उन्नाव में पत्नी ने पति को मारकर ड्रम में भरने की धमकी दे रही है. पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने उन्नाव पुलिस से गुहार लगाई है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है.
यह है पूरा मामला
उन्नाव की सदर कोतवाली के मोती नगर के रहने वाले सुभाष मिश्रा का आरोप है कि उनकी पत्नी का किसी और से अफेयर है. इसका विरोध करने पर पत्नी उन्हें और बच्चे को मारती पीटती है. आरोप है कि पत्नी मारकर ड्रम में भरने की धमकी दे रही है. पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सुभाष ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया है. वयारल वीडियो की पुष्टि ZEE MEDIA नहीं करता.
मारकर ड्रम में भरने की धमकी दी
सुभाष मिश्रा का आरोप है कि अपनी पत्नी के अब तक लगभग 140 वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफार्म पर अपलोड किए हैं. सुभाष ने बताया कि पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने महिला थाना को निर्देशित कर दिया है कि उक्त मामले की जांच कर पीड़ित को न्याय प्रदान किया जाए. बता दें कि पिछले दिनों यूपी के मेरठ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव के कई टुकड़े कर नीले रंगे के ड्रम में भर कर सीमेंट से ढंक दिया था.
मेरठ के बाद गोंडा में भी पत्नी ने इंजीनियर पत्नी को दिए धमकी
मेरठ के इस हत्याकांड के बाद गोंडा में भी पत्नी ने इंजीनियर पति को मारकर ड्रम में मरने की धमकी दी. इंजीनियर पति का आरोप है कि पत्नी का किसी से अफेयर है. पत्नी ने तीन टैक्सी निकलवा रखी है. प्रेमी के साथ आए दिन मिलकर मारपीट करती है. इंजीनियर पति ने गोंडा पुलिस से शिकायत की है. पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : मुस्कान और साहिल पढ़ेंगे रामायण, बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने मेरठ जेल में कैदियों को दिया गिफ्ट
यह भी पढ़ें : Meerut News: जेल में मुस्कान सीखेगी सिलाई, साहिल उगाएगा सब्जी, नशा, मर्डर और हनीमून मनाने के बाद करेंगे ये काम