trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02709198
Home >>कानपुर

Unnao News: रील का ऐसा नशा, रेल पटरी पर लेट गया युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, जानें फ‍िर क्‍या हुआ

Unnao News: रील बनाने के चक्‍कर में लोग तरह-तरह के खतरे मोल लेते हैं. उन्‍नाव में एक युवक ने रील बनाने के लिए रेल पटरी पर लेट गया. इतना ही नहीं ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. 

Advertisement
Unnao News: रील का ऐसा नशा, रेल पटरी पर लेट गया युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, जानें फ‍िर क्‍या हुआ
Zee Media Bureau|Updated: Apr 07, 2025, 07:35 PM IST
Share

Unnao News: रील बनाने के चक्‍कर में युवा पीढ़ी खतरनाक स्‍टंट कर रही है. कई बार ये जानलेवा हो सकती है. यूपी के उन्‍नाव में ऐसा ही नजारा देखने को म‍िला है. रील बनाने के लिए युवक रेल पटरी पर लेट गया. इतना ही नहीं युवक के ऊपर से वंदे भारत ट्रेन गुजर गई. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, उन्‍नाव के हसनगंज के न्‍योतनी कस्‍बा के मोहल्‍ला दयानंद नगर के रहने वाले रंजीत चौरसिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि वह कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर कुसुंभी स्‍टेशन के पास रेल पटरी पर लेट गया. युवक के ऊपर से वंदे भारत ट्रेन गुजर गई. युवक ने इसका वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया और इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर दिया. 

पिता का दावा, वीडियो एडिट किया गया 
वीडियो इंस्‍टग्राम पर अपलोड करने के बाद व्‍यूज तो बढ़ गए. साथ ही युवक की भी परेशानी बढ़ गई. हरकत में आई जीआरपी ने रंजीत चौरसिया को गिरफ्तार कर ली. जीआरपी रंजीत से पूछताछ कर रही है. वहीं, रंजीत के पिता का कहना है कि बेटे ने रेल पटरी पर लेकर वीडियो नहीं बनाई, बल्कि एडिट कर उसे बनाया गया है. 

ऑनलाइन शॉपिंग गोदाम में काम करता है युवक 
पूरे मामले में जीआरपी एसओ का कहना है कि रंजीत सोहरामऊ स्थित एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के गोदाम में काम करता है. साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करता है. तीन अप्रैल को वह अजगैन के कुसुंभी में मेला देखने गया था. वहीं, उसने कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर ट्रैक के बीच लेटकर ऊपर से गुजरी वंदे भारत ट्रेन का वीडियो बनाया. जीआरपी वीडियो की जांच कर रही है. ZEE News भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें : Kanpur News: रामनवमी की शोभा यात्रा पर पथराव! वीडियो सामने आने के बाद फैली अफवाह, जानें क्या बोली पुलिस?

यह भी पढ़ें :  Kannauj News: नौकरी ड्राइवरी की और आ गया तीन करोड़ के इंकम टैक्स का नोटिस, अब थाने के चक्कर लगा रहा किसान का बेटा

Read More
{}{}