trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02821610
Home >>कानपुर

लोअर-टीशर्ट, फेस मास्‍क पहनकर कूड़ा गाड़ी में सवार हुए योगी के मंत्री, जमीन पर उतरकर देखी कन्‍नौज शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

kannauj News: कन्‍नौज शहर की सफाई व्‍यवस्‍था देखने के लिए योगी के मंत्री का अलग रूप दिखा. मंत्री जी साधारण कपड़े पहनकर चेहरे पर मास्‍क लगाकर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में बैठ गए. इस दौरान खाम‍ियां म‍िलने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. 

Advertisement
Yogi minister Asim Arun
Yogi minister Asim Arun
Zee Media Bureau|Updated: Jun 30, 2025, 06:44 PM IST
Share

kannauj News: योगी सरकार में समाज कल्‍याण मंत्री असीम अरुण का अलग अंदाज देखने को म‍िला. कन्‍नौज शहर की सफाई व्‍यवस्‍था परखने के लिए मंत्री ने भेष बदलकर सड़क पर उतरे तो खाम‍ियां दिखाई दीं. पहचान छिपाकर मंत्री असीम अरुण पहले कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पर सवार हुए. इसके बाद जहां-जहां कूड़ा गाड़ी गई, वहां की सफाई व्‍यवस्‍था का निरीक्षण किया. उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

योगी के मंत्री ने भेष बदलकर परखी सफाई व्‍यवस्‍था
दरअसल, रविवार को समाज कल्‍याण मंत्री असीम अरुण साधारण कपड़ा पहनकर और चेहरे पर मास्‍क लगाकर सफाई कर्मियों के साथ सफाई का जायजा लिया. कूड़ा गाड़ी पर बैठे मंत्री जी ने घर-घर कूड़ा कलेक्शन की व्‍यवस्‍था देखी. असीम अरुण अपनी विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को देखने निकले थे. सदर विधायक और समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने नगर पालिका के द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान का गुपचुप तरीके से रियल्टी चेक किया है. 

शहर को मिले अच्‍छी सफाई व्‍यवस्‍था, इसलिए सड़क पर उतरे 
बता दें कि कन्नौज शहर में जनता को सफाई व्यवस्था अच्छी मिले और गंदगी से परेशान ना होना पड़े, जिसको लेकर नगर पालिका की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सुबह तय समय पर गाड़ियां घर-घर जाती हैं जिस पर एक म्यूजिक सिस्टम भी लगा होता है. उस म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से स्वच्छ भारत का संदेश दिया जाता है. अब यह काम सच में जमीन पर कितना अच्छे से हो पा रहा है, इसको जानने के लिए कन्नौज सदर विधायक और समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने गुपचुप तरीके से रियलिटी चेक किया. 

कूड़ा गाड़ी में बैठकर डोर टू डोर गए
असीम अरुण सुबह-सुबह सफाई व्यवस्था को देखने के लिए सड़क पर उतर गए और साधारण कपड़े, मुंह पर मास्क लगाकर सफाई कर्मियों से मिले और उनकी गाड़ी पर बैठकर डोर टू डोर पूरा कलेक्शन के अभियान में शामिल हुए. विधायक व राज्य मंत्री असीम अरुण के द्वारा नगर पालिका के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान को खुद बारीकी से देखा गया और सूखा और गीला कूड़ा के कलेक्शन को लेकर सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया. 

यह भी पढ़ें : जो मेरी बीवी को ढूंढ़ेगा, उसे दूंगा 10 हजार रुपये... थाने में बोला पति; दूसरी शादी के बाद पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड

यह भी पढ़ें : कानपुर में 2 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद, मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था नशे का गोरखधंधा

Read More
{}{}