Kanpur Hindi News: कानपुर में शुक्रवार सुबह एक मां ने उस दर्द को दुनिया के सामने रख दिया, जिसे वो दिल में चुपचाप सह रही थी. जहां पर 35 वर्षीय महिला ने 70 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जब इस घटना की वजह सामने आई तो लोग हैरान हो गए और यही सोच में पड़े हैं कि इसकी पांच की छोटी बेटी का क्या होगा?
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला शास्त्री नगर का बताया जा रहा है. जहां पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नैना सुबह करीब 7 बजे शास्त्री नगर स्थित ऊंचा पार्क पहुंची और वहां बनी लगभग 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि मैं मर जाऊंगी, आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.
सूचना मिलते ही काकादेव थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने महिला को नीचे उतरने के लिए काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन नैना ने किसी की बात नहीं मानी.करीब 15 मिनट तक वह टंकी की रेलिंग पकड़कर लटकी रही. फिर अचानक उसका हाथ छूट गया और वह चीखते हुए नीचे गिर गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कमिश्नरेट स्वरूप नगर के अधिकारी आईपी सिंह ने बताया कि महिला काफी समय से मानसिक तनाव में थी. पति शुभम की बीमारी से मौत के बाद से वह टूट चुकी थी और आत्महत्या की बात अक्सर करती थी.
परिजनों का कहना है कि नैना की एक पांच साल की मासूम बेटी भी है. पति की मौत और अब मां के चले जाने के बाद परिवार में यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है कि अब बच्ची की परवरिश कौन करेगा.स्थानीय पार्षद विनोद गुप्ता और अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि महिला को बचाने में देरी नहीं हुई, लेकिन उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था और वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी.
और पढे़ं; अब नहीं करूंगी शादी... चीख पुकार का तांडव देख दुल्हन गूंजी दुल्हन की आवाज, कई पहुंचे अस्पताल