Kanpur News: कानपुर में लिव-इन में रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. बताया गया कि युवक पिछले दो महीने से परिवार से अलग होकर तलाकशुदा महिला मित्र के साथ रह रहा था. चर्चा है कि युवक ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा देखने के बाद सुसाइड कर लिया. वहीं, मृतक युवक के परिजनों ने तलाकशुदा महिला मित्र पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह है पूरी घटना
दरअसल, जरौली फेस-2 में रहने वाले अर्जुन शुक्ला की मिठाई की दुकान है. अर्जुन का बेटा लखन शुक्ला भी मिठाई की दुकान पर बैठता था. अर्जुन के मुताबिक, बीते छह महीने से बेटा लखन बर्रा के हरदेव नगर की रहने वाली एक तलाकशुदा गुनगुन नाम की महिला के संपर्क में आ गया था. आरोप है कि तलाकशुदा महिला ने बेटे को रुपयों के लिए प्रेमजाल में फंसा लिया था. दो महीने पहले बेटे लखन ने घर भी छोड़ दिया था. वह गुनगुन के साथ किराये पर कमरा लेकर काकादेव ओम चौराहा के पास रह रहा था.
दिल्ली में हुई थी महिला मित्र की शादी
उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद मैं हैलट अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया था. परिजनों का कहना है कि जो महिला लिव-इन में रह रही थी उसकी शादी जनवरी 2024 में दिल्ली में रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही वह अपने पति को छोड़कर मायके चली आई. इसके बाद लखन के संपर्क में आ गई.
लखन के परिजनों ने लगाया ये आरोप
आरोप है कि लखन तलाकशुदा महिला के संपर्क में आने के बाद दुकान का पैसा उसपर खर्च करने लगा. कुछ दिन बाद दुकान में भी बैठना बंद कर दिया. लगभग तीन महीने पहले घर के जेवरात और कैश लेकर काकादेव ओम चौराहा पर लिव-इन में रहने लगा था. पड़ोसियों ने बताया कि मृतक लखन कल देर शाम सैयारा मूवी देखने के लिए गया था, उसके बाद पिज्जा खाया और रात लगभग एक बजे के बाद अपने कमरे में महिला के साथ पहुंचा था. सुबह यह घटना हो गई. परिजनों ने महिला पर हत्या का आरोप लगाया है.
4 मिनट 24 सेकंड का वीडियो भी सामने आया
पुलिस के मुताबिक, घटना के समय का 4 मिनट 24 सेकंड का वीडियो सामने आया है. लखन के कमरे के बगल वालों ने बताया कि कमरे से चीखने और रोने की आवाज आ रही थी, लेकिन काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुल रहा था. इस पर उन्होंने लात मारकर दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया. महिला से जुड़ा मामला होने के चलते एक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया. दरवाजे पर जब लात मारना शुरू किया तो अंदर से महिला बोली चाबी मिल गई है, दरवाजा खोलती हूं. दरवाजा खुलते ही सभी दंग रह गए. लखन का शव औंधे मुंह आधा बेड पर और आधा जमीन पर मिला.
डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन: जीवन अनमोल है.किसी को भी किसी भी कारण हताशा,निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर+91 9630899002, +91 7389366696पर संपर्क करें.
यह भी पढ़ें : मां है या डायन! पैदा होते ही फेंका, कंटीली झाड़ियों में रोती रही ‘जिंदगी’, देखकर सहम गए ग्रामीण
यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में पुलिस-बदमाश में चलीं दनादन गोलियां!हाफ एनकाउंटर में दबोचा गया गोकश, सिपाही को लगी गोली