Fatehpur News: भाई-भाई का रिश्ता कितना अनमोल होता है कि इस रिश्ते में सबकुछ सहा जा सकता है. बिन कहे सुख-दुख में भी भाई-भाई एक साथ रह लेते हैं. लेकिन यूपी के फतेहपुर में चंद रुपयों के लिए इस अनमोल रिश्ते का कत्ल कर दिया गया. जी हां, फतेहपुर में छोटे भाई ने पैसों के लिए बड़े भाई की हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
500 रुपये को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के दरौली गांव में राजेंद्र का अपने बड़े भाई वीरेंद्र से महज 500 रुपये को लेकर झगड़ा हो गया. कहासुनी के दौरान राजेंद्र ने पास में रखी ईंट से बड़े भाई वीरेंद्र के सिर पर जोरदार हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में घायल वीरेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चार भाइयों की चौकड़ी टूटी
बड़ा भाई वीरेंद्र पेशे से प्लंबर था और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. तीन बेटे जिनकी उम्र 12, 10 और 7 साल है, तथा एक बेटी जिसकी उम्र 5 वर्ष है. परिवार में कुल चार भाई हैं. इनमें से तीन गांव में और एक दिल्ली में रह रहा है. घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : चोर है या जादूगर? कानपुर में 15 लाख का सोना मुंह में रखकर हुआ रफूचक्कर, ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें : कन्नौज में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, दो मजदूरों की दर्दनाक मौत