trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02076563
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Kaushambi News: ठंड का मौसम किसान परिवार के लिए बना काल, गर्भवती महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां ठंड से बचने के लिए एक परिवार ने कमरे के अंदर अंगेठी जलाकर सो गया. अंगेठी के धुएं से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई.

Advertisement
Kaushambi News
Kaushambi News
Zee Media Bureau|Updated: Jan 24, 2024, 05:57 PM IST
Share

Kaushambi News: जनवरी का पूरा महीना बीतने को है लेकिन ठंड का कहर कम नहीं हो रहा है. सर्द हवाएं ठंड को और बढ़ा रही है. यह ठंड का मौसम कौशांबी में एक परिवार के लिए काल बन बैठा है. कौशांबी जिले में ठंड से बचने के लिए एक परिवार ने कमरे के अंदर अंगेठी जलाकर सो गया. अंगीठी के कारण कमरे में धुआं भर गया, जिससे पति-पत्नी और मां बेहोश हो गई. ग्रामीणों ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने 22 वर्षीय नीतू जो गर्भवती थी को मृत घोषित कर दिया. वहीं मां और बेटे का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद जांच में जुट गई है.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव की है. यहां के रहने वाले कुल्ली खेती किसानी करता है. उसका बेटा संजय घर पर ही किराना की दुकान चलाता है. बीती रात खाना खाने के बाद 24 वर्षीय संजय, उसकी 22 वर्षीय पत्नी नीतू और 50 वर्षीय माँ कमला देवी एक ही कमरे में अंगेठी जलाकर सो गए. पिता कुल्ली बरामदे में सो रहा था. गाँव के ही रहने वाले रविन्द्र सुबह दुकान पर समान लेने गया तो दुकान बंद थी. उसने संजय को आवाज़ लगाई, लेकिन किसी ने जवाब नही दिया. जिस पर रविन्द्र ने दरवाज़ा खोलकर देखा तो तीनों लोग बेहोशी हालात में पड़े थे. 

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रमीणों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहा पर डॉक्टर ने 22 वर्षीय नीतू को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मई 2023 में संजय और नीतू की शादी हुई थी. और नीतू गर्भ से थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि अंगेठी जलने के कारण कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनी होगी. जिससे दम घोटने से पत्नी नीतू की मौत हो गयी. और माँ-बेटे बेहोश हो गए.

यह भी पढ़े-  PM मोदी के लिए लकी है 'जाटलैंड', 2014 और 2019 के बाद तीसरी बार वेस्ट यूपी से कल फूंकेंगे चुनावी बिगुल

Read More
{}{}