Kedarnath Landslide: उत्तराखंड में केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पर फिर बड़ा हादसा हो गया है. केदारनाथ मंदिर जाने वाले पैदल यात्रा मार्ग पर अचानक पहाड़ गिर गया. जिसके मलबे में कई श्रद्धालु दब गए. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
केदारनाथ में लैंडस्लाइड से हादसा
यह बड़ा हादसा जंगल चट्टी इलाके में पोल नंबर 153 के पास हुआ, जहां 15 जून को भी मलबा गिरने की वजह से यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. इस घटना के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इससे पहले भी इसी सीजन में केदारनाथ धाम यात्रा में दो बार हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं, जिनमें 5 लोगों की जान जा चुकी है.
जैसे ही इस हादसे की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.