trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02761641
Home >>केदारनाथ

Kedarnath News: केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, लैंडिंग से ठीक पहले दो हिस्‍सों में बंटा हेलीकॉप्‍टर

Kedarnath News: ऋषिकेश एम्‍स से एक एयर एंबुलेंस एक मरीज को लेने केदारनाथ धाम जा रहा था. केदारनाथ धाम के पास लैंडिंग से ठीक पहले एयर एंबुलेंस क्रैश हो गया. हादसे के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया. 

Advertisement
Air ambulance crashed
Amitesh Pandey |Updated: May 17, 2025, 07:04 PM IST
Share

Air Ambulance Crash: उत्‍तराखंड के केदारनाथ में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. एक एयर एंबुलेंस ऋषिकेश एम्‍स से केदारनाथ पहुंचा था. केदारनाथ में हेलीपैड में लैंडिंग से ठीक पहले एयर एंबुलेंस क्रैश हो गया. हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. एयर एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स का बताया जा रहा है, जो ऋषिकेश से केदारनाथ जा रहा था. ऋषिकेश एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की है. 

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को केदारनाथ धाम के पास बने हेलीपैड से बमुश्किल 20 मीटर पहले ऋषिकेश एम्‍स का हेलीकॉप्टर लैंडिंग करने वाला था. लैंडिंग से ठीक पहले हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया. हादसे में पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया. किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर एक मरीज को लेने ऋषिकेश से केदारनाथ आ रहा था. एम्स के पीआरओ ने बताया कि हार्ड लैंडिंग के दौरान यह हादसा हो गया. हेलीकॉप्टर की टेल बॉन टूटी है. कोई घायल नहीं है. गढ़वाल प्रशासन के मुताबिक एयर एंबुलेंस ने ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लगभग लैंड कर चुका था. इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने की वजह से यह सीधे नीचे उतर गया. हेलीकॉप्‍टर में पायलट ही मौजूद था.

8 मई को भी हुआ था हादसा
बता दें क‍ि 29 अक्तूबर 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की थी. 8 मई को भी गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के समीप हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में 5 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. शनिवार को दुर्घटनाग्रस्‍त हुए हेलीकॉप्‍टर का वीडियो भी सामने आया है. लैंडिंग करते वक्त इसमें कुछ तकनीकी खामी आने के बाद एयर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. इस दौरान हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. 

यह भी पढ़ें : IIT रुड़की में पहली बार महिला उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई, PHD छात्रा का यौन उत्पीड़न करने पर प्रोफेसर बर्खास्त

यह भी पढ़ें : हेलिकॉप्टर से चारधाम यात्रा जाने की हसरत पर कहीं पानी न फिर जाए! एक गलती लगवा देगी ऑनलाइन चूना

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2762155","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"सेल्फी में युवक के पीछे आ गिरा हेलीकॉप्टर, केदारानाथ हेली एंबुलेंस दुर्घटना का Video","timestamp":"2025-05-17 19:02:34","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Kedarnath Helicopter Emergency landing Video: केदारनाथ में शनिवार को एक हेलीकॉप्टर एंबुलेंस उस वक्त हादसे का शिकार होते-होते बचा जब वह सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे एक तीर्थयात्री को बचाने के लिए केदारनाथ जा रहा था. इसी दौरान उसके टेल रोटर में कोई खराबी आ गई जिसके चलते उसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जब कुछ टूरिस्ट सेल्फी ले रहे थे तभी उनके पीछे हेलीकॉप्टर धड़ाम से आ गिरा. इस हादसे में किसी की जान जाने या घायल होने की खबर नहीं है.

\n","playTime":"PT40S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1705ZUP_KEDARNATH.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/kedarnath-helicopter-ambulance-emergency-landing-behind-tourist-taking-selfie-watch-live-video/2762155","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/05/17/3918122-selfie.png?itok=9mOaWrp1","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2762155","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"सेल्फी में युवक के पीछे आ गिरा हेलीकॉप्टर, केदारानाथ हेली एंबुलेंस दुर्घटना का Video","timestamp":"2025-05-17 19:02:34","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Kedarnath Helicopter Emergency landing Video: केदारनाथ में शनिवार को एक हेलीकॉप्टर एंबुलेंस उस वक्त हादसे का शिकार होते-होते बचा जब वह सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे एक तीर्थयात्री को बचाने के लिए केदारनाथ जा रहा था. इसी दौरान उसके टेल रोटर में कोई खराबी आ गई जिसके चलते उसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जब कुछ टूरिस्ट सेल्फी ले रहे थे तभी उनके पीछे हेलीकॉप्टर धड़ाम से आ गिरा. इस हादसे में किसी की जान जाने या घायल होने की खबर नहीं है.

\n","playTime":"PT40S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1705ZUP_KEDARNATH.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/kedarnath-helicopter-ambulance-emergency-landing-behind-tourist-taking-selfie-watch-live-video/2762155","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/05/17/3918122-selfie.png?itok=9mOaWrp1","section_url":""}