Dehradun News: प्रयागराज महाकुंभ और मथुरा-वृंदावन में ब्रज की होली में मुस्लिम एंट्री बैन करने के बाद अब उत्तराखंड के केदारनाथ में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग उठी है. केदारनाथ में गैर हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है. केदारनाथ से बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने ये संकेत दिए हैं.
बीजेपी विधायक ने दिए संकेत
केदारनाथ से बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने के लिए वहां पर मांस, मछली और शराब परोसने का काम करते हैं. ऐसे में उन लोगों को चिन्हित करते हुए उन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, उनका भी यही प्रायस है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी वहां पर तमाम लोगों के साथ बैठक की. इसमें यह सुझाव भी आया था कि गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने का काम करते हैं. उन्हें चिन्हित किया जाए.
प्रयागराज महाकुंभ में भी उठी थी मांग
बता दें कि इससे पहले प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मुस्लिमों की एंट्री बैन की मांग की गई थी. 45 दिनों तक संगम किनारे चले महाकुंभ में साधु-संतों ने गैर हिंदूओं के प्रवेश पर मेला प्रशासन से मांग की थी. इसके बाद मथुरा-वृंदावन में ब्रज की होली में भी मुस्लिमों की एंट्री बैन की मांग की गई थी. मथुरा-वृंदावन के साधु-संतों ने कहा था कि होली हिंदुओं का त्योहार है. इसमें मुस्लिमों का क्या काम है.
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025, 30 अप्रैल से शुरू हो रही है. इसमें गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे, जबकि केदारनाथ धाम 2 मई को और बद्रीनाथ धाम 4 मई को खुलेंगे. चार धाम यात्रा शुरू होने पर मुस्लिम लोग व्यापार के लिए उत्तराखंड आते हैं. चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ धाम में गैर हिंदूओं के प्रवेश पर बैन लगाने की मांग उठी है.
यह भी पढ़ें : अन्नपूर्णा की चोटी पर हजारों साल का पूर्णागिरी मेला शुरू, इस बार खास आयोजन, शक्तिपीठ में गिरी थी सती की नाभि
यह भी पढ़ें : क्या करती हैं ऋषभ पंत की बहन साक्षी, जीजा अंकित चौधरी भी बड़े बिजनेसमैन, 9 साल की रिलेशनशिप के बाद शादी