trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02733339
Home >>केदारनाथ

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़ समेत इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश, केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी

Uttarakhand Weather Update 28 April 2025: उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल किया हुआ है। नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज मैदानी इलाकों का मौसम प्रभावित रहेगा.

Advertisement
Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather
Preeti Chauhan|Updated: Apr 28, 2025, 07:15 AM IST
Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. चारधाम यात्रा से पहले केदारनाथ समेत कई जिलों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गई है. देहरादून में रविवार की देर शाम आए अंधड़ के बाद तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं मौसम विभाग ने आज भी मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इस बीच मौसम विभाग ने 6 पर्वतीय जनपदों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ ही बारिश होने की संभावना जताई है. इन जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. कई जगहों पर अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी के आसार हैं. जबकि, प्रदेश के अन्य जिलों  मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. 

बारिश के साथ चार धाम यात्रा
उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा का आगाज बारिश के साथ होगा. मौसम विभाग ने  30 अप्रैल से दो मई तक राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश हो ने का  पूर्वानुमान है. 

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज भी मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है.  वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. तीन दिनों तक देहरादून का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ था लेकिन रविवार को तेज आंधी, तूफान और बूंदाबांदी के साथ तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई.  मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 

आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना
देहरादून में रविवार शाम के समय अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान पर काले बादल छा गए.  थोड़ी ही देर में तेज आंधी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी.आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई. आज भी मैदानी इलाकों में तेज अंधड़ चलने का पूर्वानुमान है. शाम को घने बादलों ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में डेरा डाल लिया। जिसके बाद केदारनाथ की चोटियों पर हिमपात हुआ.

बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल को राज्य में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. खासकर चंपावत और नैनीताल में कई जगहों पर जोरदार बारिश होने की उम्मीद है.
 
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 30 अप्रैल को प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट है, जबकि 1 मई को पूरे प्रदेश में बिजली चमकने और झोंकेदार हवाएं ने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है जिसके बाद गर्मी से राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले मौसम हुआ सुहाना, केदारनाथ में गर्मी के मौसम में तेज बर्फबारी से राहत

Read More
{}{}