Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25: केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाई का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में नए केंद्रीय विद्यायल खोले जाएंगे. वहीं, उत्तराखंड में चार नए केवी खुलेंगे. इसको लेकर सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले दिनों ही मोदी सरकार ने यूपी उत्तराखंड में 9 केंद्रीय विद्यालय खोलने का ऐलान किया था.
यूपी उत्तराखंड को 9 केवी स्कूल की सौगात
केंद्र सरकार के ऐलान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 9 केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है. इसमें यूपी के पांच जिलों अयोध्या, कन्नौज, बिजनोर, जौनपुर और महाराजगंज में नए केंद्रीय विद्यालय स्कूल खोले जाएंगे. पांच नए केंद्रीय विद्यालय खुलने से यूपी में केवी स्कूलों की संख्या बढ़कर 127 हो जाएगी. इन प्रत्येक स्कूलों में 960 बच्चों का एडमिशन हो सकेगा. इन नए स्कूलों के खुलने से राज्य में शिक्षा के स्तर पर सुधार हो सकेगा.
कहां कितने केवी स्कूल खुलेंगे?
पांचों नए केवी में कुल 4800 छात्रों का एडमिशन हो सकेगा. साथ ही इन स्कूलों में 315 स्थाई नौकरी के अवसर मिलेंगे. बता दें कि अभी यूपी में 122 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं. इनमें लखनऊ संभाग में 48 केवी, आगरा और वाराणसी संभाग में 37-37 केवी संचालित हो रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में भी चार नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे. इनमें नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल, द्वाराहाट अल्मोडा, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल और मदन नेगी टिहरी गढ़वाल शामिल हैं.
यूपी उत्तराखंड में यहां खुलेंगे नए KV स्कूल
पयागपुर जौनपुर
महराजगंज
बिजनौर
चांदपुर अयोध्या
कन्नौज
नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल
द्वाराहाट अल्मोडा
कोटद्वार पौडी गढ़वाल
मदन नेगी टिहरी गढ़वाल
यह भी पढ़ें : कानपुर में रोजगार मेला, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट-एमबीए युवाओं को मौका, बड़ी कंपनियां भी आएंगी
यह भी पढ़ें : UP Lekhpal Bharti 2025: यूपी में लेखपाल भर्ती को लेकर गुड न्यूज, 9 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी