trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02611701
Home >>कुंभ मेला प्रयागराज

UP News: यूपी में होगा समान नागरिक संहिता का ऐलान! महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक में आज बड़ा फैसला संभव

UP News: प्रयागराज महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू प्रारूप के लिए किसी कमेटी के गठन का ऐलान हो सकता है. जानिए पूरी डिटेल

Advertisement
Uniform Civil Code
Uniform Civil Code
Pooja Singh|Updated: Jan 22, 2025, 08:31 AM IST
Share

UP News: उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने की संभावना है.  UCC प्रारूप के लिए किसी कमेटी के गठन का ऐलान हो सकता है. दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने वाली है. इस कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी. इस बैठक में योगी सरकार के सभी कैबिनेट स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को बुलाया गया है. 2019 कुंभ में भी योगी सरकार यहां कैबिनेट बैठक कर चुकी है.

क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड? 
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मतलब है कि हर धर्म, जाति, संप्रदाय, वर्ग के लिए पूरे देश में एक ही नियम. दूसरे शब्‍दों में कहें तो समान नागरिक संहिता का मतलब है कि अगर किसी राज्य में सिविल कोड लागू होता है तो विवाह, तलाक, बच्चा गोद लेना और संपत्ति के बंटवारे जैसे तमाम विषयों में हर नागरिकों के लिए एक जैसा कानून होगा. 

यूपी में क्या बदलेगा?
अगर उत्तर प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो जाता है तो हर धर्म-मजहब के लिए एक समान कानून बन जाएगा. वैसे कानून में एक शब्द का कई बार इस्तेमाल होता है. उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने समान नागरिक संहिता को लागू किया है. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले धामी सरकार ने इसकी घोषणा की थी. अब यूपी में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें: UP Cabinet: महाकुंभ में योगी कैबिनेट का 'मंथन', यूपी के विकास से जुड़े 10 प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

Read More
{}{}