trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02618878
Home >>कुंभ मेला प्रयागराज

महाकुंभ के लिए यूपी को मिल सकते हैं तीन पब्लिक हॉलिडे, वसंत पंचमी के अवकाश का दिन बदलने की मांग!

 Maha Kumbh 2025: यूपी में चल रहे महाकुंभ में शाही स्नान की तिथियों पर अवकाश घोषित करने की मांग की गई है. यूपी में तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश मिल सकता है. पढ़िए पूरी खबर...

Advertisement
Lucknow News
Lucknow News
Preeti Chauhan|Updated: Jan 27, 2025, 12:42 PM IST
Share

Vasant Panchami 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए तीन दिनों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई. यह अवकाश बसंत पंचमी के अलावा दो और तिथियों पर करने की मांग की गई है. महाकुंभ को लेकर यूपी के वाराणसी जिले में स्कूल पांच फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं. इधर शिक्षक संगठनों ने वसंत पंचमी का अवकाश बदलने की मांग की है.

वसंत पंचमी का अवकाश बदलने की मांग

उप्र.माध्यमिक शिक्षक संघ संघटनों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को लेटर भेजकर वसंत पंचमी छुट्टी की तारीख में बदलाव करने के लिए कहा है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा है कि अवकाश तालिका में वसंत पंचमी का स्नान दो फरवरी को है, लेकिन यह स्नान पर्व तीन फरवरी को घोषित है. ऐसे में तीन फरवरी को स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया जाए. इसके अलावा पत्र में मौनी अमावस्या (29 जनवरी) पर भी अवकाश घोषित करने की मांग की है. शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने भी छुट्टी दो फरवरी की जगह तीन फरवरी को घोषित करने की मांग की है.

महाकुंभ स्नान के लिए तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश मिले

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर 144 साल बाद पड़ रहे महाकुंभ में परिवार के साथ स्नान और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए प्रदेश के सभी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए तीन दिन के सार्वजनिक अवकाश की मांग की है. एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी व प्रदेश सचिव संयुक्त मोर्चा दिलीप चौहान ने कहा कि इस ऐतिहासिक महाकुंभ में शामिल होने के लिए एसोसिएशन की इस मांग पर प्रदेश सरकार सकारात्मक विचार करे.

सार्वजनिक अवकाश की मांग

यूपी के मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि आगामी महत्वपूर्ण स्नान मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा में सार्वजनिक अवकाश दिया जाए ताकि सभी लोग इस अवसर पर महाकुंभ में डुबकी लगा सकें. कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई ऑनलाइन होगी महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए वाराणसी में कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों की पढ़ाई 5 फरवरी तक ऑनलाइन होगी. जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश जारी कर दिए हैं. स्कूलों को बंद रखने और पढ़ाई ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर किन घाटों पर कम और कहां होगी ज्यादा भीड़, पढ़ें दशाश्वमेध घाट से सरस्वती घाट तक लंबी लिस्ट

महाकुंभ में बस 200 रुपये में दूर होगी खाने-रहने की टेंशन, मिलेगा घर जैसा आराम

वहां कभी तिरंगा नहीं लहराएगा जिनको राम से प्यार नहीं, महाकुंभ में बोले बाबा बागेश्वर 

Read More
{}{}