Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में स्नान करने आईं महिला श्रद्धालुओं की निजता भंग करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है, गोपनीय वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करने और बेचने वाले दो सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर अश्लीलता
पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने पाया कि इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 से महिलाओं के नहाते और कपड़े बदलते समय के वीडियो पोस्ट किए जा रहे थे. इस अकाउंट को चलाने वाले की पहचान के लिए मेटा कंपनी से जानकारी मांगी गई है.
वहीं, टेलीग्राम चैनल CCTV CHANNEL 11 के जरिए इन वीडियो को धनराशि लेकर बेचने की कोशिश की जा रही थी. मामला सामने आते ही पुलिस ने इस चैनल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फेक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों पर भी शिकंजा
महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक और अफवाह फैलाने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई हो रही है. अब तक 101 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
बुधवार को एक पाकिस्तानी वीडियो को महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाने वाले अकाउंट पर भी कार्रवाई की गई. इस मामले में 26 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुंभ मेला कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस की सख्त चेतावनी
डीजीपी मुख्यालय ने साफ कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस की मॉनिटरिंग टीम लगातार फर्जी कंटेंट और निजता भंग करने वाले पोस्ट पर नजर रख रही है.
महाकुंभ की शुरुआत से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 101 अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.