trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02647687
Home >>कुंभ मेला प्रयागराज

Maha Kumbh: गोवा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, जानें क्या है प्लान?

Maha Kumbh: गोवा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडलीय सहयोगी भी रहेंगे और प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा करेंगे. बता दें कि इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री ने स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विदा की थी. 

Advertisement
Maha Kumbh: गोवा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, जानें क्या है प्लान?
Abhiranjan Kumar|Updated: Feb 15, 2025, 06:42 PM IST
Share

Maha Kumbh: गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी शनिवार को प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा करेंगे और गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे. पिल्लई, सावंत, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य सदस्य सुबह डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान से प्रयागराज के लिए रवाना हुए.

अवसर जीवन में एक बार मिलता है

मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेना जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गोवा से प्रयागराज के लिए तीन विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई थी, जिनमें से दो पहले ही रवाना हो चुकी हैं. सावंत ने कहा कि लोगों के जबरदस्त उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार तीर्थयात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाने संभावना पर विचार कर रही है.

महाकुंभ का हिस्सा होना सौभाग्य की बात

भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष दामोदर नाइक ने कहा कि ऐसे शुभ अवसर का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था करके लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है.’’ सूत्रों के अनुसार, सावंत के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को छोड़कर सभी मंत्रिमंडलीय सहयोगी थे. उन्होंने बताया कि शाम को संगम में उनके डुबकी लगाने की उम्मीद है.

स्पेशल ट्रेन को किया था रवाना

बता दें कि इससे पहले गोवा से स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ पहुंची थी. इस ट्रेन में भारी संख्या में श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुचे थे. इस स्पेशल ट्रेन को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर विदा की थी. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे थे. (रिपोर्ट- भाषा)

ये भी पढ़ें- पीयूष गोयल ने महाकुंभ को बताया 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का अनमोल उदाहरण

Read More
{}{}