trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02619929
Home >>कुंभ मेला प्रयागराज

Mahakumbh 2025 16th Day Hightlights: महाकुंभ स्नान ने 17 दिन में बनाया इतिहास, 20 करोड़ पार होते ही कुंभ बना सबसे बड़ा मेला

Mahakumbh 2025 16th Day Hightlights: मौनी अमावस्या के एक दिन पहले देर रात तक मंगलवार को करीब 5 करोड़ लोग महाकुंभ स्नान कर चुके थे. इसमें 10 लाख के करीब कल्पवासी को जोड़ा गया. इस तरह 20 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं, जो किसी भी कुंभ मेले का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया है. मौनी अमावस्या पर अखाड़ों के स्नान का क्रम तय हो गया है. मकर संक्रांति का रिकॉर्ड भी टूट गया है.

Advertisement
Mahakumbh 2025 Live Mauni Amawasya
Mahakumbh 2025 Live Mauni Amawasya
Pooja Singh|Updated: Jan 29, 2025, 12:53 PM IST
Share
LIVE Blog

Mahakumbh 2025 16th Day Hightlights: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के शाही स्नान के पहले ही कुल स्नानार्थियों का आंकड़ा 18 करोड़ के पार पहुंच गया है. 20 करोड़ का आंकड़ा छूते ही यह कुंभ के इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है. इसके पहले कभी भी किसी भी कुंभ मेले में इतनी संख्या नहीं हुई. यूपी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 28 जनवरी दोपहर 6 बजे तक करीब पांच करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी. इसमें 10 लाख के करीब कल्पवासी शामिल थे. महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अखाड़ा सबसे अलग घाट पर एक-एक करके शाही स्नान करेंगी.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

Read More
{}{}