Maha Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं. सात फरवरी सुबह 10 बजे तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. कुंभ मेला के 26वें दिन महाकुंभ में फिर से आग लगी, जिसे फायर ब्रिगेड टीम ने बुझा लिया. प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को संगम स्नान करेंगी. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी कुंभ मेला में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: एमपी और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों ने किया कुंभ स्नान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कुंभ स्नान किया. पूजा अर्चना की और संगम में बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की.
Mahakumbh Live Updates: बिहार के राज्यपाल ने महाकुंभ को लेकर क्या कहा?
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाकुंभ को भारत की समावेशी संस्कृति का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि यह पर्व विविधता, सम्मान और स्वीकार्यता को दर्शाता है. महाकुंभ केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की सार्वभौमिकता और एकता का संगम है, जो सभी को आत्मसात करता है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कब है महाकुंभ दौरा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज आएंगी. वह सुबह 11 बजे पहुंचेंगी और शाम 4 बजे दिल्ली रवाना होंगी. इस दौरान वे विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगी.
Mahakumbh Live Updates: केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने महाकुंभ को लेकर क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को संगम में परिवार संग पवित्र स्नान किया. उन्होंने इसे अविस्मरणीय क्षण बताया और कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं का भव्य उत्सव है. उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि यहां स्नान करना किसी भी श्रद्धालु के लिए सौभाग्य की बात है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: गुजरात के सीएम ने लगाई संगम में डुबकी
प्रयागराज: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उनके साथ स्नान में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने योगी सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे भव्य और सुचारू बताया.
200 प्रजाति के पक्षियों का महाकुंभ - फोटो खींचिए, 21 लाख तक के पुरस्कार देगी योगी सरकार
प्रयागराज महाकुंभ के बाद पक्षियों का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. 16 फरवरी से तीन दिन के इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का होगा भव्य आयोजन. लुप्तप्राय इंडियन स्कीमर, फ्लेमिंगो और साइबेरियन क्रेन का कर सकेंगे दीदार. साइबेरिया, मंगोलिया, अफगानिस्तान समेत 10 से अधिक देशों से पहुंच चुके हैं साइबेरियन पक्षी. सीएम योगी के निर्देश पर श्रद्धालुओं के लिए इको टूरिज्म का विशेष प्लान
Kumbh LIVE updates: प्रयागराज महाकुंभ में 115 दिन के प्रवास के बाद श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने किया प्रस्थान
श्री पंच दशनाम जूना अखाडा शुकवार को महाकुंभ से रामापुर के लिए प्रस्थान कर गया. दो दिन तक अखाडे के सभी पदाधिकारी और साधु-संत रामापुर में ही निवास करेंगे। 9 फरवरी को सभी काशी के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां 40 दिन का प्रवास रहेगा. श्री दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि रमता पंच के चारों श्रीमहंतों श्रीमहंत दुत पुरी महाराज, श्रीमहंत निरंजन भारती महाराज, श्रीमहंत मोहन गिरि महाराज व श्रीमहंत रामचंद्र गिरि महाराज ने देवताओं को उठाया. उन्हें रामापुर में ले जाकर स्थापित किया. दो दिन बाद 9 फरवरी को सभी साधु-संत 40 दिन के प्रवास हेतु काशी के लिए रवाना हो जाएंगे. काशी में भी शाही सवारी निकेलगी. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर अखाडे की ओर से जुलूस-शोभा यात्रा निकाली जाएगी और भगवान विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया जाएगा
महानिर्वाणी अखाड़े में नई विधायिका का चुनाव
महाकुंभ से विदाई के पहले अखाड़ों में अपने नए पंच परमेश्वर या विधायिका की परंपरा है. प्रयागराज कुंभ मेला में श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी ने अपनी नई विधायिका का चयन कर लिया. श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के सचिव महंत जमुना पुरी जी का कहना है कि श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी अखाड़े में 8 श्री महंत और 8 उप महंत का चयन किया गया है. छावनी में धर्म ध्वजा के नीचे नए पंच परमेश्वर का चुनाव हुआ. महाकुंभ में जिन आठ श्री महंत का चयन किया गया है उसमें श्री महंत रविंद्र पुरी जी, श्री महंत मृत्युंजय भारती जी, श्री महंत रमेश गिरी जी, श्री महंत बंशी पुरी जी, श्री महंत विनोद गिरी जी, श्री महंत मनोज गिरी, श्री महंत प्रेम पुरी जी और श्री महंत गंगा गिरी जी शामिल हैं. जिन संतो को उप महंत या कारवारी का चयन हुआ है उसमें दिगंबर शिव पुरी जी, विश्वनाथ पुरी जी, रमाशंकर गिरी जी, मनसुख गिरी हो ब्रह्म नारायण पुरी जी और उमाशंकर गिरी जी और दिगंबर रवि गिरी जी, शामिल हैं। अब यह नई विधायिका अगले कुंभ तक जिम्मेदारी संभालेगी.
Mahakumbh LIVE updates: कुंभ स्नान का आंकड़ा 41 करोड़ के करीब
कल्पवासी (Kalpwasi): 10 lakh से अधिक
आज कुल तीर्थयात्री स्नान: 84.07 लाख
आज कुल स्नान: 94 लाख से ज्यादा
6 फरवरी तक कुल स्नान- 39.74 करोड़ से ज्यादा
7 फरवरी तक कुल स्नान- 40.68 crore
Mahakumbh LIVE updates: संत रविदास जयंती पर महाकुंभ जैसा सैलाब
वाराणसी में संत रविदास की जयंती पर लाखों रैदासी पहुंचने की संभावना है. माघ पूर्णिमा पर संत रविदास की जयंती पर यहां काशी में महाकुंभ जैसा नजारा देखने को मिलेगा. प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है.
खबर विस्तार से पढ़ें----
Mahakumbh 2025 Live Updates: राजकुमार राव भी पहुंचे महाकुंभ स्नान को
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव भी कुंभ स्नान को पहुंचे. उनकी पत्नी पत्रलेखा मां गंगा के प्रति गहरी आस्था रखती हैं. राजकुमार राव ने कहा, संगम स्नान के लिए बहुत उत्साहित हूं. हम पिछली बार भी कुंभ में आए थे. पत्रलेखा और हम परमार्थ निकेतन आश्रम में ठहरे हुए थे, जो भी यहां स्नान कर सकता है, वह सौभाग्यशाली है
Mahakumbh 2025 Live Updates: गुजरात के सीएम ने किया संगम स्नान
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी महाकुंभ के 26वें दिन शुक्रवार को संगम स्नान के लिए पहंचे. उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और इस दौरान उनके साथ मंत्री नंदी भी मौजूद रहे. महाकुंभ को लेकर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 सनातन धर्म की विरासत के साथ यूपी में विकास के संकल्प का मॉडल बनकर उभरा है.
Kumbh Mela LIVE updates: यूपी को मिल रहा स्वदेश दर्शन-2 योजना का लाभ
केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन-2 योजना के तहत नैमिषारण्य, प्रयागराज और महोबा को चुना गया है. नैमिषारण्य और प्रयागराज के लिए बजट मंजूर हो चुका है. महोबा के लिए जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है. केंद्रीय बजट 2025-26 में देश के सर्वश्रेष्ठ 50 पर्यटनस्थलों के विकास की घोषणा की गई है. इसमें भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों के विकास पर जोर है. इसमें उत्तर प्रदेश को विशेष लाभ मिलेगा. बौद्ध सर्किट, जिसमें कुशीनगर, संकिसा, श्रावस्ती, सारनाथ, कपिलवस्तु, कौशांबी जैसे स्थल शामिल हैं.
Mahakumbh LIVE updates: महाकुंभ में शार्ट सर्किट से टेंट में लगी आग
महाकुंभ में शुक्रवार को बड़ा हादसा टाल दिया गया. ओल्ड जीटी रोड में शुक्रवार को स्वामी हरिहरानंद और सुखदेवानंद के शिविर में अचानक आग लग गई. महाकुंभ के फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग इस्कॉन क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. इससे 20 से 22 टेंट जल गए.
Mahakumbh 2025 Snan LIVE updates: महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 40 करोड़ के पार
कल्पवास (Kalpwasi): 10 लाख से ज्यादा
आज कुल तीर्थयात्री: 47 लाख के करीब
कुल स्नान: over 57 लाख
अब तक कुल स्नान - 40.31 करोड़
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ पहुंचे बिहार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद
#WATCH प्रयागराज: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि भारत की संस्कृति का सनातन आदर्श एक आत्मता है... यहां सारे भेदभाव खत्म हो जाते हैं। हमारी संस्कृति कहती है कि किसी भी व्यक्ति को उसके दिव्य रूप में देखों। मानव ही माधव का रूप है और यहां ये… https://t.co/3TKftwMu31 pic.twitter.com/Kd4DAQvmfI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates:बिहार के राज्यपाल पहुंचे महाकुंभ
#WATCH बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे। pic.twitter.com/jY9q27cgst
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: कोई जनहानि नहीं
मौके पर पहुंची आरआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने फौरन स्थिति को कंट्रोल में कर लिया. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: आग पर पाया काबू
ताजा जानकारी के मुताबिक आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग
महाकुंभ नगर क्षेत्र में फिर से भीषण आग लगी है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 में अब तक लगभग 40 करोड़ के करीब श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. इस दौरान, 7 फरवरी सुबह 10 बजे तक तक 39.74 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं
Mahakumbh Mela LIVE updates: अधिकांश पुलों को बंद कर दिया गया
भीड़ बढ़ने के बाद प्रशासन ने अधिकांश पुलों को बंद कर दिया गया है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वीआईपी आवागमन होने के कारण पुलों को बंद कर दिया गया है. लोगों को एक दूसरे पुल पर भेजा जा रहा है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ मेला लगभग 45 से 50 दिनों तक चलता है, लेकिन इसकी अवधि ग्रहों की स्थिति के अनुसार थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है. महाकुंभ 2025 में 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से शुरू होकर 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चलेगा.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के दिन होता है, जिसे महाकुंभ का सबसे पवित्र स्नान माना जाता है. इस साल महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा. इस दिन गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान से मोक्ष की प्राप्ति मानी जाती है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: आज करीब 72 लाख लोगों ने किया स्नान
आस्था का समागम...श्रद्धालुओं का सैलाब
महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हरियाणा के सीएम भी महाकुंभ आए
आज करीब 72 लाख लोगों ने किया स्नान
आस्था का समागम...श्रद्धालुओं का सैलाब
महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हरियाणा के सीएम भी महाकुंभ आए#ZeeUPUK #UPNews #MahaKumbh2025 #HaryanaCM @shukladeepali15 pic.twitter.com/EvOQuj30zx— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 7, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को श्मशान बता कर फंसे सुल्तान
विवादित बयान...सुल्ताव बेग पर केस दर्ज
FIR का असर...सुल्तान के बदले स्वर!
महाकुंभ पर बयान पर साधु-संतों ने जताई आपत्ति
गिरफ्तारी का 'डर'...बेग की निकली 'अकड़'!
महाकुंभ को श्मशान बता कर फंसे सुल्तान
विवादित बयान...सुल्ताव बेग पर केस दर्ज
FIR का असर...सुल्तान के बदले स्वर!
महाकुंभ पर बयान पर साधु-संतों ने जताई आपत्ति
गिरफ्तारी का 'डर'...बेग की निकली 'अकड़'!#ZeeUPUK #upnews #mahakumbh2025prayagraj @MahantRavindraP… pic.twitter.com/2Sy0dpo9w5— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 7, 2025
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार 6 फरवरी तक 39.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ के दौरान अब तक पावन स्नान किया है। pic.twitter.com/uizpkACk7i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज कई राजनीतिक क्षेत्र के लोग लगाएंगे डुबकी
केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद 07 फरवरी को दोपहर 12:08 बजे नई दिल्ली से प्रयागराज रेलमार्ग से पहुंचेंगे। वे 08 फरवरी को संगम स्नान करेंगे
Kumbh Mela 2025 Live Updates: वो कैटरीना... किन्नर बना देगी
किन्नर बने लोगों का आरोप
झांसा देकर किन्नर बनाया
लड़कों को फांसा.. पैसे का झांसा
वो कैटरीना... किन्नर बना देगी
किन्नर बने लोगों का आरोप
झांसा देकर किन्नर बनाया
लड़कों को फांसा.. पैसे का झांसा #KatrinaKinnar #FraudCase #MoneyScam @anchalkadyan07 pic.twitter.com/nITkncHYIU— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 6, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज भी कई सियासी हस्तियां पहुंचेंगी संगम
आज महाकुंभ का 26वां दिन है. श्रद्धालु आस्था के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ में प्रतिदिन आम के साथ खास और राजनीतिक जगत के लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश | बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "महाकुंभ भारत का केवल प्रतीक ही नहीं है बल्कि यह उसको अपने आप में समावेश करने वाला है। भारत की जो सार्वभौमिक और समावेशी संस्कृति है उसी का संगम नाम है...इसमें विविधता के लिए सम्मान भी है और स्वीकार्यता भी है...यही भारतीय संस्कृति है और इसी का यह पर्व है।"
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश | बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "महाकुंभ भारत का केवल प्रतीक ही नहीं है बल्कि यह उसको अपने आप में समावेश करने वाला है। भारत की जो सार्वभौमिक और समावेशी संस्कृति है उसी का संगम नाम है...इसमें विविधता के लिए सम्मान भी है और स्वीकार्यता… https://t.co/HprLNscpVt pic.twitter.com/7FF4dCR70t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: गुजराज के सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेला में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए शुक्रवार, 7 फरवरी को जाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे कल दोपहर 12:30 बजे त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करेंगे.इससे पहले, वे सुबह 9:30 बजे प्रयागराज पहुंचकर बड़े हनुमानजी मंदिर के दर्शन और पूजन भी करेंगे.मुख्यमंत्री प्रयागराज यात्रा के दौरान गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रयागराज में स्थापित किए गए गुजरात पवेलियन का भी दौरा करेंगे और शाम को गांधीनगर वापस लौटेंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ मेले का 26वां दिन
आज महाकुंभ मेले का 26वां दिन है. भक्त सुबह से ही गंगा में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं.
प्रीति चौहान जीन्यूज में पत्रकार हैं, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड डिजीटल टीम में ब्रेकिंग, हाइपरलोकल, क्राइम, और अन्य मुद्दों को लेकर खबरें लिखती हैं.
... और पढ़ेंThank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.