Maha Kumbh Mela 2025 Highlights: आज महाकुंभ का 40वां दिन है. प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. इन दिनों श्रद्धालुओं के आने से प्रयागराज में रेला अभी भी दिख रहा है. मेले के 39वें दिन 1.3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई. 20 फरवरी की रात 10 बजे तक 58 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में पावन स्नान कर चुके हैं.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Mahakumbh Live Updates: रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं का रेला
महाकुंभ के चलते अयोध्या में पिछले डेढ़ माह से श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है. महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होने वाले अंतिम स्नान के साथ हो जाएगा. हालांकि इसके बाद मार्च के आखिरी में रामनवमी मेले का शुभारंभ हो जाएगा. इसमें 50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है इसको देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट नए सिरे से भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा का प्लान बना रहा है।जिससे अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बरकरार रहने वाली है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ आने वाली फ्लाइट का किराया हुआ महंगा
महाकुंभनगर : महाशिवरात्रि से पहले एक बार फिर महाकुंभ में भीड़ पहुंचने लगी है. दिल्ली से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट का किराया भी आसमान छू रहा है. महाशिवरात्रि से पहले दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट का किराया 38 से 40 हजार रुपये के बीच दिख रहा है. वहीं, महाशिवरात्रि के बाद यही किराया 3 से 4 हजार रुपये दिख रहा है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में सुबह दस बजे तक 51 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में सुबह 10 बजे तक 51.61 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. महाकुंभ में अब तक 59.31 करोड़ श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates:कुंभ में शुक्रवार को 1.3 करोड़ स्नान
महाकुंभ का आज 40वां दिन है. कुंभ मेला समापन की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन अब भी करीब 60 करोड़ लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 40 वें दिन 1.3 करोड़ श्रद्धालुओं ने कुंभ में पवित्र स्नान किया.
Mahakumbh Live Updates: दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: 18 की मौत, पोस्टमार्टम में दम घुटने की पुष्टि
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, 15 लोगों की मौत ट्रॉमैटिक एस्फिक्सिया (दम घुटने) से हुई, दो की हेमोरेजिक शॉक से और एक की सिर पर भारी दबाव के कारण.
Mahakumbh Mela LIVE updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा कल
महाकुंभ नगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 फरवरी 2025 को दोपहर 1:05 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. इस दौरान वो त्रिवेणी गेस्ट हाउस अरैल में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम घाट, लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करेंगे। इसके बाद, केंद्रीय मंत्री/राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा की विदाई के उपरांत वो शाम को 8:15 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का आदेश
प्रयागराज में कुंभ के चलते 24 तारीख की यूपी बोर्ड की परीक्षा निरस्त की गई है
बाद में कराई जाएगी परीक्षा
UP Board की 24 फरवरी को प्रयागराज में होने वाली परीक्षा रद्द
यूपी के शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने किया ऐलान- 24 तारीख को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा रद्द, बाद में कराई जाएगी परीक्षा, महाकुंभ के कारण प्रयागराज में बोर्ड की परीक्षा रद्द.
Mahakumbh Mela LIVE updates: गाज़ीपुर में फिर बड़ा हादसा, महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, दो की मौत
कुंभ से लौट कर बिहार जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा कर पलटी, दो की मौत,7 घायल नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव के पास वाराणसी गोरखपुर फोरलेन हाइवे पर हुआ हादसा 9 श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियों सहेड़ी के पास पलटने से घायल श्रद्धालुओं की मची चीखपुकार चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास को लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई घटना की सूचना मिलते ही नंदगंज थाने की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खुद अपनी गाड़ी और एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 2 के मौत की पुष्टि की, 7 घायलों का इलाज चल रहा है सभी स्कार्पियो सवार श्रद्धालु कुंभ से स्नान करने के बाद बिहार के छपरा जा रहे थे
Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ स्नान का आंकड़ा 59 करोड़ के पार
Total snan today until now: over 1.16 Cr
Total snan till 20/02/2025
More than 58.03 Crore
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा के लिए विशेष रेल सेवाएं
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 21 फरवरी तक 167 विशेष ट्रेनें चलाईं, जिनसे 7.3 लाख यात्रियों ने यात्रा की. 20 फरवरी को 305 ट्रेनों का संचालन किया गया, जिससे 11.8 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया.
प्रयारजार महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
अब तक 58 करोड़ लोगों ने स्नान किया
महाकुंभ में आस्था का सैलाब..बेहिसाब #Mahakumbh2025 #PrayagrajNews #MahakumbhClosing #EnthusiasmForDip #PrayagrajSangam #KumbhMela @shukladeepali15 pic.twitter.com/5fnPkJDUgP— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 21, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: वीक एंड पर धर्मनगरियां फुल, समापन में 5 दिन शेष..उमड़ पड़ा है देश
वीक एंड पर धर्मनगरियां फुल
समापन में 5 दिन शेष..उमड़ पड़ा है देश
भक्तों का सैलाब..कृपा अपरंपार
अयोध्या टू काशी..आस्था भारी #MahakumbhEnding #SpiritualJourney #MahakumbhClosingCeremony #DevoteesGathered #MahakumbhFinalDip @shukladeepali15 @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/wfnXbHO6nI— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 21, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में वाहनों की नो एंट्री
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही बाहर से आ रही वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. संगम में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम में उमड़ा जनसैलाब
महाकुंभनगर : महाकुंभ मेला समाप्त होने में 5 दिन का ही समय बचा है. लेकिन श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भी संगम में भारी भीड़ पहुंची.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: 12 बजे तक 68 लाख ने लगाई डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए 12 बजे तक 68 लाख लोगों ने डुबकी लगाई है. अब तक 58 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: फतेहपुर के बंदियों ने संगम के पवित्र जल से किया स्नान
फतेहपुर जिला कारागार के बंदियों ने संगम के पवित्र जल से किया स्नान. 144 साल बाद पड़े महाकुंभ को देखते हुए बंदियों के लिए की गई है व्यवस्था. कारागार के 930 बंदियों में 30 महिला बंदी भी रही शामिल ने संगम के जल से किया स्नान. जेल अधीक्षक प्रमोद तिवारी ने बताया कि पूरे प्रदेश की तरह फतेहपुर में भी हुआ स्नान. विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू किया गया स्नान.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: अलीगढ़ में बंदियों ने संगम के पवित्र जल से किया स्नान
अलीगढ़। जिला कारागार अलीगढ़ में आज एक विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन किया गया। संगम के पवित्र जल से जेल के बंदियों को स्नान कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे हुआ। यह जानकारी जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक विजेंद्र सिंह यादव ने दी।
Kumbh Mela 2025 Live Updates: पूर्व राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने लगाई संगम में डुबकी
#WATCH | Surat | On Mahakumbh, Former Rajya Sabha MP and classical dancer Sonal Mansingh said yesterday, " When one takes a holy dip at the confluence of the three rivers there (Prayagraj), the mind becomes pure." pic.twitter.com/4KTdiIQkz3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब
प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
महाकुंभ में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब
संगम में डुबकी के लिए भारी उत्साह
अब तक 58 करोड़ लोगों ने स्नान किया #Mahakumbh #PrayagrajMahakumbh #FloodOfDevotees #SangamDip #58CroreBath #Mahakumbh2025 @shukladeepali15 pic.twitter.com/4yu9UlQi5K— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 21, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ पर अखिलेश की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत का बयान
#WATCH दिल्ली: महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "पिछले 10 सालों में कोई भी ऐसा आयोजन हुआ है जिस पर भारत को गर्व हो... विपक्ष ने उस पर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की है। आज कुंभ में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र डुबकी… pic.twitter.com/1Ch6zwhRhx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates:दिल्ली: महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "पिछले 10 सालों में कोई भी ऐसा आयोजन हुआ है जिस पर भारत को गर्व हो... विपक्ष ने उस पर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की है। आज कुंभ में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है... कुंभ दुनिया भर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है, ऐसे समय में वे पानी की गुणवत्ता को लेकर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी कर रहे हैं... नहाने के पानी, नदी के पानी, पीने के पानी और पीने योग्य पानी के लिए दुनिया के अपने अलग-अलग मानक हैं और मुझे लगता है कि अखिलेश यादव उन्हें नहीं समझते हैं.
#WATCH दिल्ली: महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "पिछले 10 सालों में कोई भी ऐसा आयोजन हुआ है जिस पर भारत को गर्व हो... विपक्ष ने उस पर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की है। आज कुंभ में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र डुबकी… pic.twitter.com/1Ch6zwhRhx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: यूपी की जेलों में बंद कैदियों का गंगा स्नान
UP के 75 जेलों में कैदियों के लिए व्यवस्था
90,000 से ज्यादा कैदी बंद
यूपी की जेलों में बंद कैदियों का गंगा स्नान
UP के 75 जेलों में कैदियों के लिए व्यवस्था
90,000 से ज्यादा कैदी बंद#JailReforms #UPGovernment #YogiGovernment @shukladeepali15 pic.twitter.com/xpq4HMGMqs— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 21, 2025
Mahakumbh LIVe updates: वाराणसी-सड़क हादसे में चार की मौत करीब आधा दर्जन घायल
वाराणसी प्रयागराज हाइवे के मिर्जामुराद के पास हुआ हादसा. प्रयागराज महाकुंभ से काशी आ रहे थे कर्नाटक के श्रद्धालु. चार पहिया वाहन में करीब दस श्रद्धालु थे सवार। हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार।
Mahakumbh LIVe updates: यूपी STF प्रमुख अमिताभ यश ने संगम स्नान किया
महाकुंभ में यूपी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) और IPS अमिताभ यश ने संगम स्नान किया. उनकी आईएफएस पत्नी रेणु सिंह और बच्चों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई.
Mahakumbh 2025 Live Updates: जनपद मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तहसील स्थित जहां बिहार से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो सरकारी बस में हुई टक्कर मऊ से गोरखपुर मार्ग पर जा रही सरकारी बस घोसी के तहसील के पास पहुंची ही थी कि अचानक से सामने से आ रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बस में जा भिड़ी श्रद्धालु बिहार से महाकुंभ के लिए जा रहे थे । वहीं मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे आस पास के लोगों की मदद से स्कॉर्पियो में सवार घायलों को घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां डॉक्टरों द्वारा हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया
Kumbh Mela 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पावन डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पावन डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/03IyzCfOJB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: केंद्रीय कारागार नैनी और जिला जेल में बंद 1450 कैदी शुक्रवार को जेल में ही पवित्र स्नान करेंगे. दरअसल, संगम से गंगा जल लाया गया है। इसे जेल में बने एक कुंड में डाल दिया गया है। इससे ही बंदियों को स्नान कराया जाएगा.
Mahakumbh 2025 Live Updates: समापन से पहले श्रद्धालुओं की लगी भीड़
26 फरवरी को होगा समापन
संगम में डुबकी के लिए उत्साह
समापन से पहले श्रद्धालुओं की लगी भीड़
26 फरवरी को होगा समापन
संगम में डुबकी के लिए उत्साह#Sangam #PilgrimageExcitement @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/0siQdnEMj0— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 21, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पावन डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पावन डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/FXAJ8nb8tx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
VC से जुड़े सभी अधिकारी
महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान होगा - योगी
सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
VC से जुड़े सभी अधिकारी
महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान होगा - योगी#MahaShivratri #LastHolyDip #Kumbh2025 @myogiadityanath pic.twitter.com/BSeEppwdiZ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 21, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु कुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए तैनात 194 रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बेहोश हुई एक महिला की जान बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए बल के जवान ।
Mahakumbh 2025 Live Updates: शांडिल्य महाराज ने दरोगा पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
जगतगुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महाराज ने सेक्टर-11 के साधु कुटी थाना क्षेत्र में दरोगा रमेश चंद्र पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. इस दौरान कहा कि पुलिस उनकी गाड़ियों को बेवजह रोकती है और गलत व्यवहार करती है. इसको लेकर उनकी पुलिस से कहासुनी भी हुई
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में महिलाओं के स्नान के वीडियो टेलीग्राम पर बिके
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने गईं महिलाओं और लड़कियों के निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो तब रिकॉर्ड किए गए जब महिलाएं गंगा स्नान कर रही थीं या कपड़े बदल रही थीं. चौंकाने वाली बात यह है कि ये वीडियो टेलीग्राम पर बेचे जा रहे हैं और मेटा के प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं. इस गंभीर मामले को लेकर यूपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 58 करोड़ पार
20 फरवरी 2025 तक संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 58.03 करोड़ से अधिक हो गई है. आज अब तक 1.28 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. 19 फरवरी 2025 तक यह आंकड़ा 56.75 करोड़ था.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.